माधुरी दीक्षित बनने का सपना लिए आई एक्ट्रेस, इंडस्ट्री ने कह दिया पनौती।

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने बेहतरीन फिल्मों में काम किया. माधुरी दीक्षित ने साल 1984 में फिल्मी पर्दे पर डेब्यू किया था और पिछले 4 दशक तक पर्दे पर छाई हुई है. माधुरी जब 16-17 साल की थी तब उन्हें पहली फिल्म का ऑफर आया था. दरअसल उस दौरान उन्होंने 12वीं क्लास के एग्जाम दिए और उस दौरान वेकेशन चल रहे थे और उनस दौरान उनके पास’अबोध’ का ऑफर आया. ये ऑफर राजश्री प्रोडक्शन से जुड़े एक शख्स की बेटी द्वारा माधुरी दीक्षित तक पहुंचा था, क्योंकि वह उन दिनों अभिनेत्री की बड़ी सिस्टर की फ्रेंड थी, लेकिन अभिनेत्री के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे. हालांकि बहुत मनाने के बाद फिल्म के लिए वो मान गई लेकिन फिल्म फ्लॉप रही थी. लेकिन आज बात करते हैं एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में जो जूनियर माधुरी दीक्षित बनना चाहती थी.

वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि विद्या बालन है. एक इंटरव्यू में विद्या ने अपने शुरुआती दिनों के स्ट्रगल पर बात की है और बताया है कि कैसे मेकर्स उन्हे पनौती मानकर फिल्मों से हटा दिया करते थे. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रग्ल को याद किया है. उन्होंने खुलासा करते हुए बताया है कि कैसे उन्हें कई सारी फिल्मों से रिप्लेस्ड कर दिया जाता है ये कहकर कि वो अनलकी हैं.

विद्या बालन ने बताया कि कैसे 3 साल तक उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा था जिससे वो पूरी तरह से टूट गई थीं. मेरे पेट की आग ने मुझे हारने नहीं दिया. मैं रोज रात को रोती थी और कहती थी ये मेरे लिए आखिर रात है जब मैं हार मान रही हूं. मैं सुबह फिर से खड़ी हो जाती थी. मैं बहुत प्रार्थना करती हूं इससे बहुत ताकत मिलती है.

विद्या ने कहा कि- मैं जिस तरह के रोल करना चाहती थीं वो तो बाद की बात है. मोहनलाल के साथ की हुई एक फिल्म बंद क्या हो गई मुझे लोगों ने बदकिस्मत कहना शुरू कर दिया था, जो दिल टूटने जैसा था.

पनौती के टैग की वजह से प्रोड्यूसर्स ने मुझे फिल्म से रिपलेस्ड करना शुरू कर दिया था. विद्या ने बताया कि उन्हें दर्जनों फिल्मों से बाहर किया गया था.विद्या ने बताया कि एक बार वो तमिल फिल्म की शूटिंग कर रही थी. तब उस फिल्म के प्रोड्यूसर ने उनसे मिलने से इंकार कर दिया था. कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया है. प्रोड्यूसर ने कहा कि था- मैंने उसकी कुंडली देखी है वो बदकिस्मत है.

विद्या ने आगे बताया कि- ये सुन मेरे पेरेट्ंस उस प्रोड्यूसर के पास चेन्नई पहुंचे थे और उससे जवाब मांगा था तब प्रोड्यूसर ने कहा था कि क्या वो हीरोइन जैसे लगती भी है.विद्या बालन बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. अभिनेत्री ने कहा जब मैंने माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब देखी थी उसी वक्त से ठान लिया था कि मुझे इनके जैसा बनना है.बता दें विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 हाल ही में रिलीज़ हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है.

Leave a Comment