ऐश्वर्या राय की ‘रेखा मां’ एक बार उनके लिए बचाव में उतर गई थीं।रेखा ने हमेशा ही अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बहू ऐश्वर्या की तारीफ की है।
उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में ऐश का खूब बचाव किया था।रेखा ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वो ऐश्वर्या के लिए को भी तैयार हो जाएंगी।
ऐश्वर्या को ‘हमारा खजाना’ बताते हुए रेखा ने कहा था कि मिस वर्ल्ड 1994 को हॉलीवुड में एंट्री करके अपने टैलेंट को प्रमाणित करने की जरूरत नहीं है।
रेखा ने कहा था, ‘मैं जिन मॉडलों की एडमायर करती हूं, उनमें से मुझे ऐश्वर्या बेस्ट लगती हैं.उन्होंने कहा, ‘मैं मीडिया की इस बात से असहमत हूं कि वो ‘प्लास्टिक’ है।’
रेखा ने आगे कहा था, ‘वो मुझे बहुत एक्सप्रेसिव लगती हैं।”अगर जरूरत पड़ी तो मैं उसके लिए शेरनी की तरह जाऊंगी।’वो बोलीं, ‘मेरा दिल ऐश पर आ गया है। वो हमारा खजाना है।’