सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद यानी 30 मार्च को रिलीज होने वाली है पहले कहा जा रहा था कि मेकर्स ईद से पहले पढ़ने वाले शुक्रवार के दिन फिल्म सिनेमा घरों में उतार सकते हैं मगर ऐसा नहीं होने वाला सलमान की पिछली फिल्म टाइगर की तरह सिकंदर भी रविवार को रिलीज हो रही है हाल ही में खबर आई थी कि मेकर्स 23 मार्च को सिकंदर का ट्रेलर भी ड्रॉप करने वाले हैं रिलीज में बस एक हफ्ता बचा है.
इस बीच फिल्म पर दनादन अपडेट आने वाले हैं सोशल मीडिया पर फिल्म के सेंसर कट्स को लेकर कुछ दावे किए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने 133 प्लस यूएस सर्टिफिकेट देकर फिल्म को पास कर दिया है यानी 13 साल की उम्र से ज्यादा वाले लोग इस फिल्म को देख सकते हैं 13 साल की उम्र से कम वालों को बड़ों की निगरानी में य फिल्म देखनी होगी बोर्ड ने भले ही सिकंदर को हरी झंडी दिखा दी लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने फिल्म में दो बदलाव भी करवाए हैं .
ऑलवेज बॉलीवुड नाम के प्लेटफार्म के मुताबिक पहला फिल्म में गृहमंत्री का एक किरदार है सेंसर बोर्ड का कहना है कि उस किरदार को गृहमंत्री यानी होम मिनिस्टर की जगह सिर्फ मिनिस्टर बुलाया जाए दूस दसरा एक पॉलिटिकल पार्टी की होर्डिंग के विजुअल को ब्लर किया गया है बोर्ड का मानना है कि वह एक वास्तविक पॉलिटिकल पार्टी से बहुत मिलता जुलता है अगर यह बात सही है तो सिकंदर को पॉलिटिकल एक्शन फिल्म होने वाले दावे सही साबित हो जाएंगे कहा जा रहा है कि फिल्म की शुरुआत में सलमान का किरदार ऐसा होगा जिससे जनहित से कोई मतलब नहीं उसकी पत्नी की कर दी जाती है इसके बाद सिकंदर हमेशा के लिए बदल जाता है उसे अब अपना बदला चाहिए लेकिन इसी लड़ाई में वोह लोगों के लिए उम्मीद का प्रतीक बन जाता है सिकंदर की लड़ाई सत्यराज और प्रतीक बब्बर के किरदारों से है ये दोनों लोग पॉलिटिकल बैकग्राउंड से आते हैं सिकंदर का रन टाइम लगभग 2 घंटे 20 मिनट का होने वाला है फिल्म का फर्स्ट हाफ 1 घंटे 15 मिनट का होगा वहीं सेकंड हाफ 1 घंटे 5 मिनट का होगा.
हाल ही में फिल्म का डायरेक्टर एआर मुर्ग दौस ने बताया कि एक इमोशनल फिल्म होगी उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह गजनी में लव स्टोरी थी ठीक उसी तरह सिकंदर में भी पति-पत्नी की लव स्टोरी होगी बाकी मेकर्स ने अभी तक कहानी को लेकर खुलासे नहीं किए हैं मुमकिन है कि ट्रेलर के जरिए कुछ हिंट और मिलेंगे.