अली जसमीन ने किया बड़ा ऐलान बिन शदी साथ रहने का सुनाया है फरमान 5 साल से डेट कर रही है जेसलीन के लिए खरीदा है सिक्स बीएच के हाउस क्या नहीं है अब कपल का शादी करने का कोई भी इरादा जी हां टीवी टाउन की सुपर क्यूट जोड़ी यानी कि एक्ट्रेस जैस्मीन बसन और एक्टर अली गोनी ने बिन शादी ही साथ र ने का फरमान अपने फैंस को सुना दिया है जहां जेसलीन वाले इन दोनों की शादी की शहनाई बजने का इंतजार कर रहे थे तो शादी के बिना ही अब इस कपल ने एक साथ रहने का ऐलान भी कर दिया है अब जैसा कि सभी जानते हैं कि जैस्मीन और अली एक दूसरे को बीते पा सालों से डेट कर रहे हैं।
शुरुआत में दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त रहे फिर बेस्ट फ्रेंड बने और फिर बिग बॉस 14 के दौरान दोनों को एहसास हुआ कि इनके बीच तो दोस्ती से कुछ ज्यादा ही है और शो में प्यार फील करने के बाद से ही दोनों साथ में हैं इवेंट्स हो या पार्टी या फिर फैमिली फंक्शन और वेकेशन सब कुछ दोनों एक दूसरे के साथ मिलकर ही करते हैं।
दोनों का एक दूसरे के परिवार से भी बॉन्ड बन गया है फैंस भी इन दोनों को # जेली दे चुके हैं और इन दोनों के चाहने वाले इन्हें शादी करते हुए भी देखने का इंतजार पलके बिछाकर कर रहे हैं तो वेडिंग की गुड न्यूज़ सुनाने से पहले ही जैस्मिन अली ने अपने लिविन रिलेशनशिप की खबर जनता को दे दी है दरअसल अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने अपनी डेटिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया है दोनों ने अब एक साथ मूव इन करने की बात अपने संग रहने की बात पर कहा यह फैसला हम दोनों ही हमारे रिश्ते के 5 साल पूरा होने पर लेना चाहते थे बहुत मुश्किल से घर भी मिला है हम एक बड़ा घर चाहते थे और हमें अलग रूम्स चाहिए थे रिलेशनशिप में यहां तक आना दोनों के लिए आसान नहीं यह मेरा बहुत बड़ा स्टेप है क्योंकि मैं कभी किसी के साथ नहीं रहा हूं जैस्मिन के इस आईडिया को एक्सेप्ट करने में मैंने काफी टाइम लिया है वहीं जैस्मिन ने बताया मुझे घर ढूंढने में ही 6 महीने लग गए अब मैं छ महीने और लूंगी घर का इंटीरियर कराने के लिए अब आप लोगों को हमारी लड़ाइयां भी देखने को मिलेंगी इस दौरान अली जास्मीन ने यह भी बताया कि उन दोनों ने सिक्स बीएच के फ्लैट लिया है।
लेकिन अपनी जरूरतों के हिसाब से वो उसे फोर बीएच के में कन्वर्ट कर लेंगे और वह दोनों मई तक शिफ्ट भी हो जाएंगे हालांकि इससे पहले वो दोनों ईद के सेलिब्रेशन के लिए अली के पेरेंट्स के घर यानी कि कश्मीर जाने वाले हैं बात अली गोनी और जैस्मीन की करें तो यह कपल अलग-अलग रिलीजन से ताल्लुक रखता है जहां जास्मीन पंजाबी हिंदू हैं वहीं अली गोनी मुस्लिम है बावजूद इसके दोनों के बीच का रिश्ता बेहद प्यारा है दोनों एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं दोनों के रिश्ते के बीच धर्म कभी दीवार बनकर नहीं आया अब तो अली जैस्मीन के रिश्ते को परिवार से भी मंजूरी मिल चुकी है अली और जैस्मिन दोनों ही एक दूसरे की फैमिली से मिल चुके हैं।
गौरतलब है कि अली और जैस्मीन सालों से एक दूसरे को जानते हैं लेकिन जब दोनों बिग बॉस 14 में पहुंचे थे तो दोनों को इस बात का एहसास हुआ कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं बिग बॉस के घर में बनी यह जोड़ी अब तक साथ है और दोनों एक दूसरे के लिए कमिटेड भी हैं साथ ही कुछ वक्त पहले जैस्मीन अली ने यह जिक्र किया था कि वह शादी के बारे में सोच रहे हैं और जल्द ही इसका ऐलान भी कर सकते ऐसे में जेसलीन इसी इंतजार में है कि यह जोड़ी कब शादी के बंधन में बंधे गी क्योंकि अभी तो यह कपल लिविन में रहने की तैयारी करने में बिजी है आखिर अगले डेढ़ महीने के बाद दोनों एक साथ चु रहने लगेंगे।