सलमान खान की द बुल को बंद करने के साथ करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को भी दिया झटका।

सलमान खान और करण जहर साथ में द बुल नाम से एक फिल्म बनाने वाले थे साल 2023 में खबर आई कि फिल्म के लिए सलमान ने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है हालांकि धर्मा ने इस फिल्म को ऑफिशियल अनाउंस नहीं किया मगर सलमान खुद मीडिया से कह चुके हैं कि वह करण जौहर के साथ फिल्म करने जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फरवरी 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी इसका एक अहम हिस्सा मालदीव में शूट होना था लेकिन मालदीव और भारत के रिश्ते में आए तनाव के चलते फिल्म को होल्ड पर डाल दिया गया अब खबर आ रही है कि करण ने इस फिल्म को बंद कर दिया है बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक करण ने सिर्फ इसी फिल्म को बंद नहीं किया है व कार्तिक आर्यन के साथ भी एक फिल्म जो बनाने वाले थे उसे संदीप मोदी डायरेक्ट करते वो भी फिल्म अक्टूबर 2024 में फ्लोर पर जाने वाली थी लेकिन अब उसे भी शुरू होने से पहले डिब्बा बंद कर दिया गया है।

रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया कि के बैक ड्रॉप पर बनने वाली देशभक्ति फिल्मों की तादाद बढ़ती जा रही है योद्धा के बाद करण ने मार्केट ट्रेंड को समझा और कार्तिक आर्यन संदीप मोदी फिल्म को होल्ड पर डालने का फैसला लिया है सिद्धार्थ मनोरा और राश खन्ना की बीते मार्च में रिलीज हुई थी कोविड लॉकडाउन के दौरान धर्मा को अपनी फिल्म शेरशाह ओटीटी पर रिलीज करनी पड़ी फिल्म की बहुत तारीफ हुई मेकर्स को लगा कि इसी तर्ज पर युद्ध को भी पसंद किया जाएगा।

मगर ऐसा हुआ नहीं योद्धा सिर्फ 332 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाए उसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस देखकर करण जौहर ने बड़े बदलाव करने का फैसला लिया है बाकी तो बुल को लेकर बताया गया कि सलमान और करण उससे आगे बढ़ चुके हैं दोनों को उम्मीद है कि भविष्य में जरूर वोह लोग साथ में काम करेंगे आपको बताते चलें कि सलमान वाली फिल्म को विष्णुवर्धन डायरेक्ट करने वाले थे प्री प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका था लेकिन अब फिल्म को बंद कर दिया गया है अगर सलमान खान की बात करें तो वह फिलहाल एयर मुर्ग दस की फिल्म सिकंदर पर काम कर रहे हैं फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है उसके बाद ब्रेक लिया गया है।

अब अगस्त के मिड में दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू की जाएगी मुर्ग दस चाहते हैं कि पहले फिल्म के सभी बड़े एक्शन सीक्वेंस को शूट कर लिया जाए इसके बाद डायलॉग वाले सीन एक साथ शूट होंगे सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना सत्यराज और प्रतीक बब्बर नजर आएंगे ये फिल्म ईद 2025 की जो ईद है तब ये फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

Leave a Comment