फराह खान की मां के अंतिम संस्कार में शाहरुख खान ने की ऐसी हरकत।

फिल्म निर्माता कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन हो गया है 26 जुलाई को फराह साजिद खान की मां मेन काई रानी ने अपनी अंतिम सांस ली शुक्रवार शाम को कई मशहूर हस्तियां निर्देशक के घर अंतिम दर्शन के लिए पहुंची मेन काई रानी को अंतिम श्रद्धांजली देने बहुत से स्टार्स फराह खान के घर पहुंचे थे।

इनमें शाहरुख खान गौरी खान रानी मुखर्जी शिल्पा शेट्टी भूषण कुमार संजय कुमार जैसे नाम शामिल है शाहरुख खान जो खान के खास दोस्त हैं वो भी देर रात उनके घर अपनी फैमिली के साथ पहुंचे थे जिसके वीडियो सामने आए हैं पपरा जीी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख खान सुहाना खान गौरी खान मैनेजर पूजा डडलानी को फराह खान के घर से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया।

वहीं फराह खान भी उनके साथ मौजूद थी फराह खान की मां के अंतिम संस्कार में शाहरुख खान ने एक बड़ा कदम उठा लिया उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए एक दिन का रखने का फैसला किया है।

Leave a Comment