अल्ट्रा मॉडर्न लाइफ जीने वाले बॉलीवुड सितारों का एक रूप यह भी है बिंदास लाइफ जीने वाले बॉलीवुड सितारों की प्रभु भक्ति किसी से छिपी नहीं है खूब सारा नाम फेम और पैसा कमाने के बाद भी बी टाउन के कई सलेप्स आस्था में खूब विश्वास रखते हैं भगवान के सामने नत मस्तक होते और उनकी चौखट पर मथा टेकते इन सितारों की आस्था में डूबी तस्वीरें उनके फैंस को भी इंप्रेस करती हैं वैसे बॉलीवुड में ऐसे कई सिलिप्स हैं जो अलग-अलग धर्म गुरुओं को फॉलो करते हैं.
कौन से बॉलीवुड सिलिप्स किस धर्म गुरु को फॉलो करते हैं तो सबसे पहले बात करते हैं बीटाउन के पावरफुल कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की वेल यह तो आप सभी जानते हैं कि अनुष्का और विराट नीम करोली बाबा में खूब आस्था रखते हैं इसी के साथ बड़े पर्दे के साथ-साथ देश भर में पसंद किए जाने वाले अड कपल वृंदावन के प्रेमानंद महाराज को भी खूब मानते हैं आए दिन अनुष्का और विराट प्रेमानंद महाराज के दर पर जाते नजर आते हैं तो अनुष्का राधा रानी और कृष्ण की भक्ति में भी लीन नजर आती हैं इसके बाद दूसरे नंबर पर बात करते हैं बीटाउन के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन की जी हां बैंग बैंग एक्टर ऋतिक रोशन वननेस यूनिवर्सिटी के बहुत बड़े अनुयाई हैं.
ऋतिक अक्सर चेन्नई के वननेस मंदिर जाते रहते हैं साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक ने अपने घर में वननेस का मंदिर भी बनाया हुआ है साथ ही बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी स्पिरिचुअल गुरु सदगुरु को फॉलो करती हैं और लॉड शिवा में खूब बिलीव करती हैं बता द बच्चन बहू ऐश्वर्या राय भी सत्य साईं बाबा को अपना गुरु मानती है कहा जाता है कि बिपी की बहू और अभिषेक बच्चन की वाइफ ऐश्वर्या राय साईं बाबा को बीते कई सालों से फॉलो करती हैं और उन्हें ही अपना धर्म गुरु भी मानती हैं ऐश्वर्या के बाद टाउन के फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी की बात करें तो बता दें शिल्पा शेट्टी भी ऋतिक रोशन की तरह चेन्नई स्थित वननेस यूनिवर्सिटी पर आस्था रखती हैं.
साथ ही इससे पहले एक्ट्रेस श्री श्री रवि शंकर के आर्ट ऑफ लिविंग को भी फॉलो करती थी इसके अलावा भी शिल्पा हर फेस्टिवल को धूमधाम से सेलिब्रेट करती नजर आती हैं आगे बढ़ते हुए बात करते हैं लारा दत्ता की बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता भी श्री श्री रवि शंकर के आर्ट ऑफ लिविंग को ही फॉलो करती हैं और साथ से रवि शंकर के साथ जुड़ी हुई हैं इसके अलावा बात करें बी टाउन के कबीर सिंह यानी कि शाहिद कपूर की तो एक्टर और उनका पूरा परिवार राधा स्वामी सत्संग व्यास के बहुत बड़े भक्त हैं.
अक्सर शाहिद अपनी वाइफ मीरा के साथ राधा स्वामी के डेरे पर भी जाते रहते हैं बता दें एक्ट्रेस दिया मिर्जा भी आध्यात्मिक धर्म गुरु श्री श्री रवि शंकर का अनुसरण करती हैं और उन्हें ही फॉलो करती हैं देखा जाए तो बीटाउन के कई सारे सिलिप्स स्पिरिचुअल गुरु श्री श्री रवि शंकर को फॉलो करते हैं और आम लोगों की तरह ही अपनी लाइफ की ग्रोथ पीस और खुशी के लिए धर्म गुरुओं को मानते हैं.