[संगीत] बॉलीवुड में आना और इंडस्ट्री में आकर अपनी नई पहचान बनाना अपनी पहचान को हाई लेवल पर लेकर जाना इतना आसान नहीं होता है लाखों लोग मुंबई स्टार बनने का सपना लेकर आते हैं लेकिन यह सपना हर किसी का पूरा नहीं होता है ऐसे ही एक एक्टर विजय वर्मा हैं जो आंखों में एक्टर बनने का सपना लिए अपने घर से भागकर मुंबई चले आए थे हालांकि उनके लिए यह सफर बिल्कुल आसान नहीं था क्योंकि मुंबई में आकर फिल्मों में काम कर पाना कोई आम बात नहीं है.
विजय वर्मा हैदराबाद के मारवाड़ी परिवार से ताल्लुकात रखते हैं दरअसल विजय के पिता बिजनेसमैन है हर पिता की तरह वो भी यही चाहते थे कि उनका बेटा परिवार का बिजनेस संभाले लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था एक्टर ने कहा था मैं अपने घर में सबसे छोटा था इसीलिए बिगड़ गया था मैं उस उम्र में पहुंच गया था जहां मैं अपने विचार रखने लगा था उनको यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी वह चाहते थे कि मैं उनका बिजनेस संभालूं पर मैं चाहता था कि इसके साथ-साथ कुछ और करूं यहीं से मेरा संघर्ष शुरू हुआ वह अपने स्टैंड के लिए सख्त थे और मैं अपने लिए स्टैंड ले रहा था सालों तक मेरा संघर्ष स्ट्रगल चलता रहा और फिर मैं घर से भाग गया और सात से 8 साल तक मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई थी.
विजय वर्मा को फिल्मों के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े थे साल 2010 में उनको उनकी पहली फिल्म चटगांव मिली थी उन्होंने यह भी भी बताया था कि उस वक्त उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे इसीलिए जो रोल मिलता था वह पैसे के लिए कर लेते थे एक्टर ने कहा था एक बार मैं अपने सबसे लोअर फेज में था उस वक्त मेरे पास पैसे नहीं हुआ करते थे अकाउंट में सिर्फ ₹1 बचे थे तभी मेरे पास एक कॉल आया और उन्होंने कहा कि एक रिपोर्टर का रोल है एक दिन की नौकरी है और उसके लिए तुमको मिलेंगे मैं ऐसा रोल करना तो नहीं चाहता था लेकिन मजबूरी थी विजय वर्मा ने आगे कहा मैंने शूटिंग शुरू करी थी.
लेकिन मेरा दृढ़ विश्वास उसमें नहीं था तो मैं हर टेक में लड़खड़ा रहा था यह रोल अंग्रेजी में था और अंग्रेजी रिपोर्टर की भूमिका निभाना आसान नहीं था इसीलिए मुझे सेट से निकाल दिया गया तब मैंने सोच लिया था कि अब पैसे के लिए कभी कुछ नहीं करूंगा हालांकि इतने स्ट्रगल देखने के बाद विजय वर्मा ने फाइनली वो सक्सेस हासिल कर ली और आज वोह बड़े स्टार बन चुके हैं बता दें कि उनकी नेटवर्थ करीब करोड़ है और वह हर फिल्म के लिए 85 लाख से लेकर के करोड़ तक चार्ज करते हैं.