फिल्मों में आने से पहले जब रेस्टोरेंट चलाते थे शाहरुख खान, पहली कमाई से पूरी की थी यह इच्छा।

शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह और किंग खान कहा जाता है इन्होंने कड़ी मेहनत और अपनी एक्टिंग के दम पर यह नाम हासिल किया है इस मुकाम को पाने के लिए ना जाने उन्होंने क्या-क्या किया होगा आज इनकी करोड़ों में फैन फॉलोइंग है लेकिन क्या आपको पता है कि किंग खान फिल्मों में आने से पहले दिल्ली में रेस्टोरेंट चलाते थे तो चलिए शाहरुख से जुड़ा यह अनसुना किस्सा हम आपको बताते हैं.

जैसा हम सब जानते हैं शाहरुख का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था और ना ही उनके माता पिता अमीर थे एक समय था जब सड़क पर सोया करते थे और आज वह इस मुकाम पर हैं बहुत कम लोगों को इस बात की खबर है कि बॉलीवुड में एंट्री से पहले शाहरुख दिल्ली के दरियागंज में एक रेस्टोरेंट चलाते थे शाहरुख की पहली कमाई केवल ₹ थी इतना ही नहीं दिल्ली में हुए पंकज उदास के कंसर्ट में शाहरुख ने बतौर गाइड काम किया था इन 50 यों से शाहरुख खान ने अपनी इच्छा को पूरा किया और आगरा की टिकट लेकर ताजमहल घूमने गए.

शाहरुख खान ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया था कि वह सड़क पर सोते थे ओ ब्रॉय होटल के सामने वह सड़क पर सोया करते थे और सुबह उठते तो उन्हें लगता था कि वह होटल के अंदर हैं शाहरुख के करियर की शुरुआत टेलीविजन से हुई थी दिल दरिया फौजी सर्कस जैसे सीरियल से उन्होंने अपनी पहचान बनाई उनके फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म दीवाना से हुई थी शाहरुख खान कभी फिल्मों में नहीं आना चाहते थे लेकिन मां के चलते उन्होंने इस तरफ रुक किया उनका एक्टर बनने का सपना कभी नहीं था क्योंकि उन्हें लगता था कि उनके लुक्स अच्छे नहीं हैं जब शाहरुख की मां का निधन हुआ तो वह उस गम से उभर नहीं पा रहे थे जिसके चलते उन्होंने एक्टिंग में उतरने का फैसला लिया .

अपने आपको को इस दुख से निकालने के लिए शाहरुख ने ना चाहते हुए भी खुद को फिल्मों की ओर मोड़ लिया और फिर शाहरुख एक स्टार बन गए जो स्टार मुंबई से बाहर के हैं उन्हें खुद के लिए एक बड़ा आशियाना तो भाता ही है जैसे शाहरुख खान वह दिल्ली से थे यही वजह है कि उन्होंने मन्नत लेने के लिए पूरी जान लगा दी थी दरअसल शाहरुख जब से मुंबई आए थे तभी से मन्नत खरीदने का सपना देखते थे शाहरुख के घर से पहले मन्नत एक शूटिंग लोकेशन हुआ करता था हालांकि उसे खरीदने के लिए शाहरुख खान ने यश चोपड़ा प्रेम लालवानी और रतन जैन जैसे कई फिल्म मेकर से पैसे एडवांस लिए सबकी फिल्में पूरी की और फिर यह आलीशान बंगला खरीदा मन्नत शाहरुख खान के लिए लकी निकला इसी बंगले में रहते हुए शाहरुख एक एक्टर से बॉलीवुड के किंग बने.

वैसे बात साल 2001 की है तब शाहरुख खान ने ₹ करोड़ यों के करीब अपना बंगला खरीदा था जिसे उन्होंने सबसे पहले जन्नत नाम दिया हालांकि बाद में शाहरुख ने इसका नाम बदलकर मन्नत रखा वैसे कम ही लोग जानते हैं कि शाहरुख से पहले मन्नत के मालिक केकू गांधी थे उस वक्त इस बंगले को केकी मंजिल के नाम से जाना जाता था कहा जाता है कि इस बंगले में गांधी जी के गार्डियन रहते थे कई पीढ़ियों के बाद यह बंगला नरीमन दुबा श को विरासत में मिला शाहरुख खान ने इन्हीं से मन्नत खरीदा फिर 13 करोड़ रुपयों में खरीदे गए मन्नत की कीमत आज 200 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा है जहां शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ बादशाह की तरह रहते हैं.

Leave a Comment