पाकिस्तान में कॉपी की गई थी श्रीदेवी की ये फिल्म।

बॉलीवुड में आए दिन कोई ना कोई फिल्म की रिमेक बनाकर उसे सिनेमा घरों में रिलीज कर दिया जाता है रिमेक का सिलसिला कई सालों से चला आ रहा है हाल ही में शाहिद कपूर की फिल्म देवा भी एक रिमेक मूवी है हालांकि इन फिल्मों में कहानी और टाइटल को एक नए तरीके से सामने रखा जाता है लेकिन एक बार ऐसी भी फिल्म बनाई गई जिसकी कहानी के साथ-साथ टाइटल ट्रैक और गाने भी चुरा लिए गए इस रिमेक नहीं बल्कि कॉपी पेस्ट कहा जाता है और ऐसा ही कॉपी पेस्ट पाकिस्तान में हुआ था.

यह बात है साल 1989 में आई यशराज फिल्म्स की फिल्म चांदनी की इस फिल्म ने रातों-रात फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था और अपने दौर की सुपरहिट फिल्म की लिस्ट में शुमार हो गई थी जब फिल्म का दूसरा वर्जन पाकिस्तान में तैयार किया गया तो पूरी तरह से कॉपी पेस्ट कहलाया यशराज के फिल्म चांदनी में ऋषि कपूर के साथ श्रीदेवी लीड रोल में नजर आई थी उसके साथ-साथ फिल्म में विनोद खन्ना भी मुख्य भूमिका में थे .

फिल्म हिट हुई और उसके महज 2 साल बाद यानी 1991 में पाकिस्तान में फिल्म आई जिसका नाम था नादिरा यशराज के फिल्म में चांदनी श्रीदेवी का नाम था और पाकिस्तान के फिल्म में लीड हीरोइन नादिरा के नाम फिल्म का नाम रखा गया गजब की बात यह रही कि पाकिस्तान की इस फिल्म में हीरोइन का असल नाम भी नादिरा ही था फिल्म की कहानी बिल्कुल चांदनी की तरह थी और किरदार भी भी वही थे गजब तो तब हुआ.

जब चांदनी का टाइटल ट्रैक भी कॉपी कर लिया गया फिल्म की कहानी के साथ-साथ पाकिस्तान के म्यूजिक डायरेक्टर को फिल्म का म्यूजिक भी चुरा लिया गया यहां तक कि डांस स्टाइल भी बिल्कुल वैसा ही था यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो 80 और 90 के दौर में पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री इस कदर बेजान हो चुकी थी कि ओरिजिनल के लाले पड़ गए थे यशराज की फिल्म चांदनी अपने दौर की ऐसी शानदार म्यूजिकल फिल्म थी जिसके बाद श्रीदेवी के करियर को चार चांद लग गए थे जब फिल्म चांदनी के राइटर कामना चंद्रा ने यश चोपड़ा को फिल्म की कहानी सुनाई थी तो यह इस कहानी से काफी खुश हुए थे .

कामना चंद्रा इससे पहले भी प्रेम रोग जैसी सफल फिल्म की कहानी लिख चुके थे फिल्म के जबरदस्त स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद बात आई अब फिल्म में लीड हीरोइन लेने की तो यश चोपड़ा ने श्रीदेवी की फिल्म सदमा देखी थी और सोच लिया था कि यही मेरी फिल्म की चांदनी बनेगी उन्होंने श्रीदेवी को फोन किया और अपनी फिल्म के बारे में बताया श्रीदेवी ने कहानी सुनकर तुरंत फिल्म के लिए हां बोल दिया था.

फिल्म में चांदनी की सादगी पर लोग फिदा हो गए थे तो वहीं आपको बता दें कि इस फिल्म से सफेद रंग का ट्रेंड भी काफी चला था.

Leave a Comment