संजय दत्त ने अपने करियर में वैसे कई बेहतरीन फिल्में दी हैं संजू बाबा के एक्टिंग का अपना अलग अंदाज है जिसकी अलग फैन फॉलोइंग भी है संजू बाबा ने एक बार अपनी दो ऐसी फिल्मों के नाम बताए थे जिसमें काम करना उनके लिए आसान नहीं था दरअसल संजय दत्त को इंडस्ट्री में आए 40 साल से ज्यादा हो गए हैं.
इन सालों में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं तो कई फ्लॉप फिल्में भी दी हैं जिनमें से किसी में लीड एक्टर तो किसी में लीड विलन बन कर पर्दे पर उन्होंने खूब धमाल मचाया है संजय दत्त ने अपने अब तक के करियर में ढेरों सुपरहिट फिल्में दी हैं लेकिन कुछ साल पहले संजू ने बताया था कि उनके करियर की दो ऐसी फिल्में हैं जो करना उनके लिए मुश्किल था दरअसल एक इंटरव्यू में संज दस से जब पूछा गया था कि आपके लिए अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म कौन सी थी इस पर संजू बाबा ने जवाब दिया था.
मेरे लिए एक दो नाम थी जिसकी कहानी बहुत इमोशनल थी उसके सीन करते करते मैं कुछ गम में जाता था कुछ सालों पहले ही मैंने अपनी मां को खोया था और फिल्म में भी मां के ही कई सीन रहे वहीं दूसरी मुश्किल फिल्म अग्निपथ थी उसमें जो किरदार मेरा था बेसिकली मैं वैसा आदमी नहीं हूं ऋतिक मेरे छोटे भाई जैसा है उसे घसीट रहा हूं रहा हूं जब मैं उस पिक्चर की डबिंग कर रहा था तो मैं खुद को ही देखकर डर गया था 1996 में फिल्म नाम आई थी जिसका डायरेक्शन महेश भट्ट ने किया था फिल्म की कहानी सलीम खान ने लिखी थी और ये सुपर डुपर हिट फिल्म रही थी इसके दो गाने मैं कल चला जाऊंगा और चिट्ठी आई है आज भी खूब पसंद किया जाता है.
फिल्म में नूतन संजय दत्त अमृता सिंह कुमार गौरव और पूनम ढिल्लू जैसे कलाकार नजर आए थे वहीं साल 2012 में आई फिल्म अग्निपथ का डायरेक्शन करण मल्होत्रा ने किया था ये भी फिल्म सुपर हिट रही थी साल 2025 में संजय दत्त हाउसफुल फाइव बागी फोर और सरम सरदार टू में नजर आने वाले हैं जिसको लेकर के फैंस के बीच में खासा एक एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है.