बथडे 66 साल की हुई नीतू कपूर मुंबई से दूर स्विटजरलैंड में किया 66वें जन्मदिन का वेलकम बेटी रिधिमा ने दिखाई मां के मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक नीतू के जन्मदिन के जश्न से गायब रहे रणबीर राहा और आलिया बेटे बहू और पोती के बिना बेटी दामाद संग मिसेस कपूर मना रही हैं छुट्टियां।
बॉलीवुड के दिग्गज एक्ट्रेस और प्रिंसेस राहा की दादी नीतू कपूर आज अपना 66 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं और इस जश्न का आगाज बीती रात ही हो चुका है जब नीतू ने बेटी रिधिमा दामाद भरत सहानी और नातिन समारा के साथ शानदार मिडनाइट प्री बर्थडे सेलिब्रेशन किया।
वैसे इस बार नीतू कपूर का बर्थडे सेलिब्रेशन काफी खास भी है क्योंकि इस बार मिसेस कपूर अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए दुनिया के सबसे खूबसूरत देश स्विटजरलैंड पहुंची हुई है तो मॉम के इस जन्मदिन को खास से भी ज्यादा खास बनाने के लिए बेटी दामाद रिधिमा और भरत साहनी उनके साथ ही मौजूद हैं खुद रिधिमा साहनी ने मॉम नीतू के मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई है।
वीडियो में नीतू कपूर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए देखा जा सकता है ब्लैक कलर का ब्लेजर पहने राहा की दादी बेहद हैप्पी मूड में नजर आ रही हैं सभी लोग उन्हें हैप्पी बर्थडे गाते हुए जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं इस फोटो में नीतू कपूर बेटी रिधिमा के साथ नजर आ रही हैं इस तस्वीर को इं स्टोरीज में में शेयर कर रिधिमा नेने अपनी मॉम को जन्मदिन की बधाई दी है रिधिमा ने लिखा है सिर्फ हम गर्ल्स आज एंजॉय कर रहे हैं प्यार प्यार और सिर्फ प्यार हैप्पी बर्थडे मेरी मॉमी किंस इसके साथ ही रिधिमा ने # गर्स टाइम और # स्विटजरलैंड भी यूज किए हैं।
अगली तस्वीर रिधिमा और नीतू की सेल्फी पिक्चर है मम्मी को जन्मदिन की बधाई देते हुए रिधिमा ने मां के साथ अपनी कुछ चाइल्डहुड तस्वीरें भी शेयर की हैं रिधिमा ने अपने स्विस हॉलीडे डायरी से कुछ और तस्वीरों को भी शेयर किया है और दिखाया है कि यह सभी स्विटजरलैंड में कितना एंजॉय कर रहे हैं नीतू कपूर के इस बर्थडे सेलिब्रेशन और मां बेटी की बॉन्डिंग ने सभी फैंस का दिल जीत लिया है
हालांकि इस सेलिब्रेशन में बेटे रणबीर बहू आलिया और पोती राहा का ना होना उनके सभी फैंस को बेहद खटका है नीतू कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन से बेटे बहू और पोती को गायब देख लोग मिसेस कपूर से सवाल पूछ रहे हैं तो कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि नीतू कपूर का जन्मदिन हमेशा की बेटी दामाद ही खास बनाते हैं जबकि बेटा बहू आलिया और रणबीर मिसेस कपूर के स्पेशल डे से गैर मौजूद रहते हैं।
वैसे आपको बता दें कि बीते साल भी नीतू कपूर ने अपने जन्मदिन का जश्न मुंबई से बाहर इटली में मनाया था हालांकि उस वक्त रणबीर कपूर भी सेलिब्रेशन का हिस्सा बने थे लेकिन तब भी आलिया सास के बर्थडे सेलिब्रेशन से गायब रही थी रणबीर और आलिया की बात करें तो बीते 5 जुलाई को ही मिस्टर एंड मिसेस कपूर बन ठनक राधिका और अनंत के संगीत फंक्शन में पहुंचे थे ब्लैक आउटफिट में रणबीर और आलिया कमाल लग रहे थे।