बेटे रणवीर जो ना कर पाए वह बेटी ने कर दिखाया जन्मदिन पर रिधिमा ने मां को दिया अनमोल तोहफा हाथ पर गुदवा या वह नाम जो मां के दिल के है बेहद करीब मोम पर प्यार लुटाते हुए रिधिमा ने शेयर की स्पेशल टैटू की तस्वीर।
जी हां मां के जन्मदिन का खास मौका और इस खास मौके पर रिधिमा ने किया बेहद खास काम अपने हाथ पर गुदवा या मां नीतू कपूर का दिया हुआ नाम जैसा कि सब जानते हैं कि बीते दिन 8 जुलाई को नीतू कपूर ने अपना 66 वां जन्मदिन मनाया इस साल अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए नीतू कपूर बेटी रिधिमा कपूर साहनी दामाद भरत साहनी और नातिन समायरा के साथ स्विटजरलैंड गई हुई हैं मॉम नीतू के मिडनाइट प्री बर्थडे बैश की झलक खुद रिधिमा ने कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर करके फैंस को दिखाई थी।
अब रिधिमा ने उस बर्थडे गिफ्ट की झलक भी दुनिया को दिखाई है जो उन्होंने मॉम नीतू को उनके 66th बर्थडे पर दिया है यह देखिए मां के जन्मदिन के मौके पर रिधिमा ने पहली बार टैटू बनवाया है और अपने हाथ पर कुक्स नाम लिखवाया है इसके साथ ही रिधिमा ने यह भी बताया है कि आखिर उन्होंने पहला टैटू बनवाने के लिए कुक्स नाम ही क्यों चुना अपने हाथ पर बने इस टैटू की तस्वीर शेयर करते हुए रिधिमा ने लिखा है कि अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर आज टैटू बी द्वारा काटी गई हूं और यह मुझे बहुत प्यारा लग रहा है।
वह मुझे कुक्स बुलाती हैं रिधिमा की इस बात से साफ जाहिर है कि कुक्स वो नाम है जिसे नीतू कपूर अपनी लाडली को बेहद प्यार से बुलाती हैं और अब मां के दिए इस नाम को रिधि मां ने हमेशा हमेशा के लिए अपने हाथ पर संजो कर रख लिया है मां के लिए प्यार और आभार जताने का रिधिमा ने अनोखा जरिया ढूंढा है तो बेटी से यह स्पेशल गिफ्ट पाकर नीतू कपूर भी फूली नहीं समाई रिधिमा की इस इंस्टा स्टोरी को नीतू कपूर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में री शेयर किया है और लव यू कुक्स लिखा है।
बेटी रिधिमा का अनमोल तोहफा पाकर नीतू कपूर तो बेहद खुश है वहीं फैंस ने सोशल मीडिया पर अलग ही बहस छेड़ दी है और इस बहस में नीतू के बेटे और रिधिमा के छोटे भाई रणबीर कपूर को भी घसीट लिया गया है कुछ लोगों का कहना है कि रणबीर कपूर जो आज तक नहीं कर पाए वह रिधिमा ने कर दिखाया है बेटे ने नहीं बल्कि बेटी ने अपने हाथ पर मां का दिया हुआ नाम लिखवाया है जो हमेशा हमेशा के लिए मां की दी हुई निशानी बनकर अब रिधिमा के साथ रहेगा।
वैसे आपको बता दें कि रणवीर कपूर ने भी कुछ महीनों पहले अपनी गर्दन पर एक खास टैटू बनवाया था बेटी का पिता बनने के बाद रणबीर ने अपनी गर्दन पर बेटी राहा के नाम का टैटू बनवाया था जिसे वह कई बार प्राउडली फ्लोट भी करते हैं आपको बता दें कि नीतू कपूर अपनी बेटी रिधिमा के बेहद करीब है नीतू कपूर को अक्सर बेटे और बहू रणवीर आलिया की बजाय बेटी दामाद के साथ वेकेशन पर जाते हुए देखा गया है।
बीते साल भी नीतू ने अपने जन्मदिन का जश्न इटली में मनाया था तब भी नीतू कपूर रिधिमा भरत और समायरा के साथ ही इटली गई थी जबकि रणबीर ने बर्थडे के दिन इटली जाकर वं को सरप्राइज दिया था तब आलिया इस फैमिली सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बनी थी और इस साल तो आलिया और रणबीर दोनों ही नीतू कपूर के जन्मदिन के जश्न से गायब रहे।