राधिका मर्चेट की सादगी ने फिर मोह लिया मन, हल्दी फंक्शन में ऐसे हुई तैयार।

फूलों के गहने फूलों का दुपट्टा दुल्हन ऐसी मानो स्वर्ग से उत आई अप्सरा राधिका के आगे उर्वशी रंभा मेन का सब फेल हल्दी फंक्शन में अंबानी की बहू का दिखा दिव्य रूप राधिका मर्चेंट को बस देखती रह गई दुनिया।

मुकेश और नीता अंबानी के घर आने वाली है छोटी बहू 12 जुलाई को होनी है अन अंबानी की राधिका मर्चेंट संग ग्रैंड वेडिंग लेकिन शादी से चार दिन पहले एंटीलिया में रखी गई हल्दी फंक्शन अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए राधिका मर्चेंट जिस तरह से तैयार हुई वह लाजवाब है लोगों की नजर उन पर से हट ही नहीं रही हल्दी रस्म के लिए राधिका ने गोल्ड या डायमंड नहीं बल्कि फूलों की ज्वेलरी पहनी पीले रंग का लहंगा और उस पर फूलों का दुपट्टा राधिका ने गहने भी मोगरे के फूलों के पहने कानों में झुमके हो या फिर गले में हार फूलों के गहने में अंबानी की बहू उर्वशी और मेनका जैसी अप्सराओं को भी पीछे छोड़ती नजर आई।

वाकई राधिका का यह लुक बेमिसाल है आपको बता दें सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने राधिका मर्चेंट का यह हल्दी लुक तैयार किया है जरा देखिए राधिका को दुपट्टा कितना कमाल का लग रहा है इस दुपट्टे को फ्रेश मोगरे और गेंदे के फूलों से तैयार किया गया है है आज तक किसी भी दुल्हन का हल्दी रस्म में ऐसा दुपट्टा आपने नहीं देखा होगा राधिका का यह लुक ऐसा है कि सोशल मीडिया यूजर्स बस उनकी तारीफ किए जा रहे हैं लोगों की नजर ना तो उन पर से हट रही है और ना ही उनके लुक पर चर्चा कम हो रही है हल्दी फंक्शन के दिन नीता अंबानी की होने वाली बहू राधिका ने मरून कलर की कढ़ाई वाला लहंगा भी पहना उनका यह लुक बहुत रॉयल और एलिगेंट दिखा इस लुक को राधिका बचन ने डायमंड सेट के साथ पूरा किया देखा जाए तो अंबानी के घर हुई हल्दी फंक्शन की जबरदस्त चर्चा हो रही है।

एंटीलिया के हॉल को सजाया गया कितने महंगे फूल हैं फूलों की लटकन झूमर लाइट सब कुछ इतनी खूबसूरती से सजाया गया है कि बस इस जगह को लोग देखे जा रहे हैं सोशल मीडिया पर एंटीलिया के भीतर का नजारा खूब वायरल हो रहा है 8 जुलाई की शाम को अंबानी फैमिली में हल्दी रसम रखी गई थी और जैसे ही दूल्हा दुल्हन को हल्दी लगी उसके बाद एंटीलिया में होली शुरू हो गई इस फंक्शन में अंबानी फैमिली के करीबी रिश्तेदार पहुंचे थे वहीं बॉलीवुड के कई सितारों ने भी यहां पर अप जमघट लगाया सलमान खान रणवीर सिंह अनन्या पांडे खुशी कपूर जानवी कपूर सारा अली खान समेत कई सितारे हल्दी फंक्शन के रसन में पहुंचे और यहां के माहौल में चार चांद लगा दिया।

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस यहां खूब सजधज कर पहुंची थी सारा अली खान के लुक को काफी पसंद किया गया वहीं जानवी कपूर भी पीले रंग की साड़ी में दिखी उन्होंने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई यह साड़ी पहनी थी और उनका यह लुक कमाल का था सलमान खान भी यहां पठानी कुर्ता पहने हुए आए लेकिन हालांकि जब वह एंटीलिया से बाहर निकले तो ऑरेंज कलर के कुर्ते में दिखे रणवीर सिंह ने भी हल्दी फंक्शन में खूब जमाया बहुत रॉयल लुक में यहां पहुंचे थे लेकिन जाते समय तो उनका पूरा लुक ही बदल गया था।

अंबानी लेडीज की बात करें तो ईशा अंबानी ने अपने भाई की हल्दी सेरेमनी में मल्टीकलर लहंगा पहना था साथ ही उन्होंने एक टॉप पहन रखा था वहीं अनंत अंबानी की भाभी श्लोका मेहता के लुक की तो बात ही छोड़ दीजिए श्लोका मेहता तो इस तरह से तैयार हुई कि अपनी देवरानी राधिका मर्चेंट को ही वो टक्कर दे रही थी राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि भी इस मौके पर खूब सजधज कराई देखा जाए तो नीता अंबानी का लुक भी बेमिसाल रहा वह हैदराबादी सूट पहने नजर आई थी और उनका लुक बहुत ही कमाल का रहा अनंत राधिका की हल्दी सेरेमनी में अंबानी फैमिली और उनके करीबियों के मनोरंजन की जिम्मेदारी उदित नारायण और राहुल वैद्य पर थी दोनों सिंगर्स ने हल्दी फंक्शन में बॉलीवुड के वेडिंग सिंग्स गाकर सबका मनोरंजन किया।

वहीं हल्दी समारोह में मेहमानों के लिए खानपान का भी बहुत शानदार इंतजाम था एंटीलिया के भीतर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मेहमानों के लिए 56 तरह के पकवान बनाए गए थे ।

Leave a Comment