खिलाड़ी कुमार की भांजी बनी हीरोइन बिग स्क्रीन पर रखने जा रही है कदम कौन है सिमर भाटिया जिनके साथ अमिताभ के नाती आएंगे नजर 2025 बॉलीवुड के लिए बेहद खास होने वाला है और जैसा कि आपको पहले ही बता चुका है कि नए साल में बी टाउन के कई स्टार किट्स बड़े पर्दे पर कदम रखने वाले हैं और इस लिस्ट में सैफ के नवाब बेटे इब्राहिम अली खान से लेकर मस्त मस्त गर्ल रवीना लंडन की बेटी राशा का नाम ऑलरेडी शामिल है तो अब इस लिस्ट में ऐड ऑन हुआ है.
बॉलीवुड के खिलाड़ी और अक्षय कुमार की भांजी का नाम भई आखिर अक्षय की भांजी सिमर भाटिया बॉलीवुड हीरोइन जो बनने जा रही हैं खास बात तो यह है कि अक्षय की भांजी का डेब्यू सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस नंदा के साथ होने वाला है जी हां जहां एक और अक्षय इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं और एक दिन पहले ही उनकी फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसकी तारीफ फैंस के साथ-साथ सिकंदर सलमान खान ने भी की है वहीं कुछ नेटजंस ने इस फिल्म को ऋतिक की फाइटल की कॉपी बताया है तो दूसरी तरफ अक्षय अपनी भांजी और बहन की बेटी सिमर भाटिया के बिग स्क्रीन डेब्यू के लिए भी बेहद एक्साइटेड है तभी तो भांजी की फोटो न्यूज़पेपर में देख मामू अक्षय अपनी खुशी रोके नहीं रोक पाए.
दरअसल सिमर भाटिया डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म 21 से डेब्यू करेंगी फिल्म में बिग बी अमिताभ बच्चन के नाम नाती अगत से नंदा के साथ उनकी जोड़ी बनी है तो भांजी के डेब्यू से पहले अक्षय ने ना सिर्फ उन्हें गुड विशेस दी हैं बल्कि वह इस पल में इमोशनल होते हुए भी नजर आए हैं तभी तो सोशल मीडिया पर उन्होंने सिमर के लिए एक बड़ा ही प्यारा सा पोस्ट भी शेयर किया है तो हाल ही में एक न्यूज़पेपर ने साल 2025 में डेब्यू करने वाले स्टार्स पर एक आर्टिकल लिखा था इसमें अक्षय की भांजी सिमर का नाम और उनकी एक खूबसूरत तस्वीर भी छपी थी इसी को देख अक्षय खुश हो गए और उन्होंने इसे अपने ऑफिशियल पर पोस्ट किया साथ ही कैप्शन में अक्षय कुमार ने लिखा जब मैंने पहली बार अखबार के कवर पेज पर अपनी तस्वीर देखी यह सबसे बड़ी खुशी की बात है.
लेकिन आज मुझे इस बात का अंदाजा लगा कि अपने बच्चे की तस्वीर को देखने से बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती है अगर आज मेरी मां होती तो वह यही कहती कि सिमर पुत्तर तू तो कमाल है तो मैं आशीर्वाद बेटा बुलंदिया छूने के लिए पूरा आसमान तुम्हारा ही है मामा अक्षय की इस पोस्ट को भांजी सिमर भाटिया ने भी इं स्टोरी में शेयर किया है और यह भी लिखा है कि उनके मामा आसमान को उनके लिए प्रोटेक्ट कर रहे हैं.
अब यहां बात सिमर भाटिया की करें तो वोह अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी है जो अलका की पहली शादी से हुई थी हालांकि सिमर के मम्मी पापा का तलाक हो चुका है जिसके बाद अक्षय कुमार की बहन ने साल 2012 में बिजनेसमैन सुरेंद्र हीर नंदानी सं दूसरी शादी की थी बहरहाल अब अपने मामा अक्षय की तरह सिमर भी फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों पर राज करने की तैयारी कर चुकी हैं सिमर की डेब्यू फिल्म कि 1971 में हुई इंडिया पाकिस्तान वॉर पर आधारित होगी.