आखिर क्या थी वह वजह जिस कारण इस म्यूजिक कंपोजर ने हिंदू धर्म से अपनाया मुस्लिम धर्म जी हां हम बात कर रहे हैं भारत में म्यूजिक को अलग मुकाम पर पहुंचाने वाले एआर रहमान की एआर रहमान ने अपने म्यूजिक से दुनिया भर में बेहद अलग पहचान बनाई है और उनके गानों को पूरी दुनिया में सुना जाता है ए आ रहमान के संगीत में ऐसा जादू है जो आपके दिल को छू लेता है और उनका गाना और साथ ही उनके द्वारा दिया गया संगीत हर पल आपको रोमांचित कर जाता है।
ए आर रमान के घर पर म्यूजिक बजाया जाता था और उनके पिता आर के शेखर खुद एक मलयालम फिल्मों के फेमस म्यूजिक अरेंजर थे लेकिन महज 9 साल में जब उनके पिता का साया घर से उठ गया तो उसके बाद एआर रहमान की जिंदगी में संघर्ष शुरू हो गया रहमान के पिता ने जब दुनिया को अलविदा कहा तो यह सदमा पूरे परिवार को लगा और छोटे से रहमान भी इससे जूझ रहे थे वहीं इस दौरान रहमान की बायोग्राफी नोट्स ऑफ एक ड्रीम्स अगर आप पढ़ेंगे तो पता चलेगा कि कि रहमान पहले एक हिंदू हुआ करते थे।
रहमान का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था उनका असली नाम दिलीप कुमार है लेकिन उन्होंने 23 साल की उम्र में धर्म परिवर्तन कर लिया था उनके लिए इस्लाम का मतलब साधारण तरीके से जीवन जीना है साल 2000 में बीबीसी टॉक शो में बातचीत के दौरान एआर रहमान ने बताया कि किस वजह से उन्होंने इस्लाम को अपनाया था रहमान ने बताया कि एक सूफी थे जो उनके से जूझ रहे पिता के आखिरी दिनों में उनका इलाज कर रहे थे जब ए आ रहमान अपने परिवार के साथ कुछ सालों बाद फिर से सूफी से फिर मिले तो उनकी बातों से एआर रहमान इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने दूसरा धर्म अपनाने का फैसला कर लिया।
रहमान ने इसके बारे में कहा एक सूफी थे जो पिता के निधन से पहले अंतिम दिनों में उनका इलाज कर रहे थे 7-8 साल बाद जब हम उनसे मिले तभी हमने एक और आध्यात्मिक मार्ग अपनाया जिससे हमें बहुत शांति मिली ए आर रहमान द सीक्रेट ऑफ म्यूजिक के अनुसार म्यूजिशियन को अपना नाम दिलीप कुमार पसंद नहीं था उनका कहना था कि उनका नाम उनकी इमेज से मैच नहीं करता था ए रहमान ने यह भी खुलासा किया कि धर्म बदलने से पहले एक हिंदू ज्योतिषी ने उन्हें मुस्लिम नाम का सुझाव दिया था।
एआर रहमान ने बताया कि उनकी मां बहन की शादी करना चाहती थी इस वजह से वह बहन की कुंडली लेकर एक ज्योतिषी के पास पहुंची उस समय ए आ रहमान भी अपना नाम बदलना चाहते थे जब उन्होंने ज्योतिषी से इस बारे में पूछा तो उन्होंने अब्दुल रहमान और अब्दुल रहीम दो नाम बताए उन्हें रहमान नाम तुरंत पसंद आ गया आपको बता दें एआर रहमान ने अब तक कई सारी सुपरहिट फिल्मों में संगीत दिया है और आज भी उनकी धुन हर किसी को मदहोश कर जाती है और इतना ही नहीं उन्होंने स्लम डॉग मिलियनेयर समेत अब तक करीब और तीन हॉलीवुड फिल्मों में अपना संगीत दिया है जो यह दिखाता है कि वह कितने बड़े स्टार हैं।
इसके साथ ही वह दो बार ऑस्कर से नवाजे जा चुके हैं और उनके पास ग्रामी अवार्ड भी है जो हर किसी के लिए सपने जैसा होता है वहीं अपने संगीत के जरिए अब तक छह राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं।