दो बेटियों संग हिमाचल प्रदेश में बसी रुबीना दिलैक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फार्म हाउस की तस्वीर।

पहाड़ों में बेटियों की परवरिश करेंगी रुबीना हिमाचल में है एक्ट्रेस का बेहद खूबसूरत फार्म हाउस खूबसूरत वादियों के बीच बसा है फार्म हाउस इनसाइड तस्वीरों में दिखता है गजब का नजारा टीवी की छोटी बहू से बिग बॉस 14 की विनर बनी एक्ट्रेस सुबीना दिलक इन दिनों अपने सैलानी बनने की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं मैं आखिर अपनी दो जुड़वा बेटियों ऐा और जीवा के लिए एक्ट्रेस टेंपरेरी बेस पर अपने होमटाउन और पहाड़ों की वादियों से घिरे शिमला में शिफ्ट जो हो गई हैं.

जी हां रुबीना ने पति अभिनव शुक्ला और बेटियों संग मुंबई से कुछ वक्त के लिए अपने मायके में रहने का डिसीजन लिया है और ऑलरेडी आपको इस खबर की जानकारी बीते दिन अपनी एक रिपोर्ट में दे भी चुका है तो अब जब रूबीना अपने होमटाउन में टाइम बिता रही हैं और बेटियों को नेचुरल एनवायरमेंट में बड़ा कर रही हैं तो क्यों ना आज हम आपको एक्ट्रेस के खूबसूरत वादियों के बीच बसे फार्म हाउस के इनसाइड नजारे का वर्चुअल टूर ही करवा दें वैसे तो रुबीना अपने सोशल मीडिया के जरिए अक्सर ही तस्वीरें शेयर कर फार्म हाउस की झलकियां फैंस को दिखाती रहती हैं .

तो अब आप कुछ और खास फोटोस के जरिए एक्ट्रेस के इस घर की इनसाइड झलक भी देख लीजिए हिमाचल में मौजूद मिसेस शुक्ला का फार्म हाउस पहाड़ों के ऊपर बसा है पूरे फार्म हाउस में वजन का काम है साथ ही यहां आपको शीशे का किया काम भी देखने को मिलेगा खास बात यह भी है कि एक्ट्रेस के फार्म हाउस के चारों ओर खेती भी की जाती है यहां एक्ट्रेस के सेब के बाग हैं और सब्जियां भी उगाई जाती हैं फार्म हाउस के अंदर मौजूद एक्ट्रेस के एक बेडरूम को बड़ी कंफी वाइब्स दी गई हैं रेड और क्रीम कलर का टच यहां आपको देखने को मिलेगा तो कमरे में लगी खिड़कियों से आप बाहर पहाड़ों के खूबसूरत व्यू को भी एंजॉय कर सकते हैं फार्म हाउस के कमरों की बालकनी से पहाड़ बेहद सुंदर दिखते हैं.

वादियों के बीच बसे अपने फार्म हाउस में रुबीना ने बाहर की तरफ एक मंदिर भी बनवाया हुआ है यह भी वुडन से तैयार किया गया है यहां एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ पूजा करती हैं रुबीना के इस फार्म हाउस में उनके मम्मी पापा भी उनके साथ ही रहते हैं याय एक्ट्रेस की मम्मी उनके लिए ऑर्गेनिक खाना बनाती हैं और अब अपनी बेटियों की परवरिश के लिए रुबीना इसी फार्म हाउस में रहकर वक्त बिता रही हैं.

जहां उनके साथ पति अभिनव शुक्ला भी मौजूद हैं आपको बता दें कि रुबीना दिलैक हिमाचल प्रदेश से ही बिलोंग करती हैं इसलिए उन्होंने बेटियों के लिए भी इसी जगह को चुना है बेटियों के जन्म के दो तीन महीने बाद ही वह बेटियों को लेकर हिमाचल प्रदेश चली गई थी.

हालांकि एक्ट्रेस बीच-बीच में मुंबई काम के लिए आती रहती है बात रुबरा के वर्क फ्रंट की करें तो एक्टर को लाफ्टर शेफ सीजन टू में देखा जाएगा.

Leave a Comment