सिकंदर की रिलीज को लेकर हुआ बड़ा फैसला।

सलमान खान की सिकंदर इस वक्त का सबसे बड़ा कीवर्ड है सिनेमा लवर्स इस फिल्म से जुड़े हर छोटे बड़े अपडेट्स जानना चाहते हैं खासकर इस पिक्चर की रिलीज़ डेट को लेकर जो कंफ्यूजन चल रहा है उसे जुड़ी जानकारी पब्लिक को चाहिए खबर है कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट पर मोहर लगा दी है इसे 30 मार्च रविवार को ही रिलीज़ किया जाएगा सलमान खान बीते कई सालों से अपनी फिल्मों को ईद पर रिलीज करते आए हैं यह अब उनके लिए रिचुअल जैसा हो गया है इस बार ईद 30 मार्च को पड़ रही है मगर मेकर्स के सामने समस्या यह थी कि इस दिन रविवार था यानी इसकी रिलीज एक दिन बाद ही वर्किंग डे शुरू हो जाएगा जिसका असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ेगा इसलिए कंफ्यूजन थी कि इसे 28 मार्च शुक्रवार को रिलीज किया जाए या 30 मार्च यानी कि रविवार को बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया सिकंदर की रिलीज डेट को लॉक कर लिया गया है.

यह सिनेमा हॉल्स में 30 मार्च को ही रिलीज होगी मेकर्स इस डेट को लेकर श्योर हैं उनको लगता है कि 30 मार्च का दिन रिलीज के लिए बिल्कुल परफेक्ट है यह संडे इसलिए खास है क्योंकि महाराष्ट्र में इस दिन गुड़ी पड़वा की छुट्टी भी है वहीं ईद भी 30 और 31 मार्च को मनाई जानी है फिर एक और 2 अप्रैल को भी ईद के बाद छुट्टियों का असर होगा फिर 4 अप्रैल को शुक्रवार है जिसके बाद वीकेंड चालू हो जाएगा जिससे सिकंदर के कलेक्शन में फिर से उछाला जाएगा इसलिए मेकर्स 30 मार्च को ही सिकंदर को बड़े पर्दे पर उतारेंगे हालांकि मेकर्स की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

इसलिए हम इसकी पुष्टि नहीं करते अगर मेकर्स सिकंदर को संडे के दिन रिलीज़ करते हैं तो वो टाइगर 3 वाली गलती दोहराएंगे सलमान खान की टाइगर 3 भी 12 नवंबर 2023 को रिलीज़ हुई थी इस दिन भी रविवार था यह दिवाली वाला दिन था इसलिए इसके पहले दिन टाइगर 3 ने तगड़ी ओपनिंग ली 44.5 करोड़ कमाए दिवाली के बाद पहले मंडे को भी इसकी कमाई बढ़ी इसने ₹59 करोड़ कमाए फिर तीसरे दिन से इसकी कमाई में लगातार गिरावट आती गई पांच हफ्तों बाद टाइगर 3 करीब ₹280 करोड़ ही कमा पाई सिकंदर भी अगर रविवार को रिलीज़ होती है तो उसकी कमाई पर भी असर पड़ेगा हालांकि जब तक पिक्चर रिलीज़ नहीं होती तब तक उसे लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता यह फिल्म के कंटेंट पर भी डिपेंड करेगा कि जनता उसे कैसा रिस्पांस देती है.

बाकी मेकर्स धीरे-धीरे करके सिकंदर के गाने रिलीज़ कर रहे हैं जिसमें रश्मिका के साथ सलमान की केमिस्ट्री लोगों को काफी अच्छी लग रही है सिकंदर को यार मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है यह सलमान के साथ उनका पहला कोलैबोरेशन है फिल्म में सत्यराज और प्रदीप बग्बर भी नजर आएंगे इससे फारग होने के बाद सलमान किक 2 या धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं.

Leave a Comment