आंखों में गुस्सा गायब मुस्कान भयंकर एंग्री मोड में दिखे सलमान क्या बुड्ढा कहने पर भड़के सुल्तान ट्रॉल करने वालों को सिकंदर ने यूं दिया मुंह तोड़ जवाब जी हां एक बार फिर कैमरो के सामने हुआ सलमान खान का दीदार और इस बार नजर आया टाइगर का एंग्री अवतार जैसे बुड्ढा कहकर ट्रॉल करने वालों को सिकंदर ने बिना कुछ बोले दिया हो मुंह तोड़ जवाब और ऐसा सिर्फ हमारा नहीं बल्कि सलमान खान की फैन आर्मी का भी कहना है याद है अभी कुछ ही दिन पहले सलमान खान को बांध में एक डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया था सिर पर कैप लगाए सलमान क्लीन शेवन लुक में दिखे थे.
हालांकि सलमान के इस लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिन्हें देखने के बाद लोगों ने 59 साल के हो चुके सलमान को बुड्ढा कहना शुरू कर दिया था टजन सलमान की उम्र का हवाला देते हुए उन्हें भयंकर ट्रॉल करने लगे थे लेकिन 3 दिन बाद ही सलमान एक बार फिर कैमरों के सामने आए वह भी इस अंदाज में कि लोग चाहकर भी उन्हें नजरअंदाज नहीं कर पा रहे दरअसल मंगलवार शाम को महबूब स्टूडियो के बाहर सलमान खान की एक छोटी सी झलक कैमरों में कैद हुई ब्लैक फिटेड टीशर्ट और ग्रीन कलर की प्रिंटेड जींस पहने सलमान हाई सिक्योरिटी के बीच स्टूडियो से बाहर आए इस दौरान सलमान के चेहरे पर पर अलग ही एक्सप्रेशंस देखने को मिले चेहरे पर चमक गायब मुस्कान तना हुआ सीना और आंखों में रॉब सलमान का स्वैग और उनका टशन टॉप क्लास रहा जिसे देखने के बाद फैंस का कहना है कि बिना कुछ बोले ही सलमान ने उन्हें बुड्ढा कहने वाले ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है.
एक यूजर ने कमेंट किया है कि सलमान खान बी लाइक बुड्ढा कहा था ना अब आओ कहां छुप गए सारे वहीं एक और ने लिखा बुड्ढा कहने वालों को सल्लू का जवाब एक यूजर ने तो यह भी कह दिया कि सलमान को बुढ़ापा छूकर भी नहीं गया सलमान के इस स्पॉटेड वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं कोई उनके टशन और स्वैग वाले इस लुक पर प्यार लुटा रहा है तो कोई उनके गुस्से में दिखने की वजह पूछ रहा है.
बहराल बात सलमान खान की करें तो बता दें कि सलमान खान जल्द ही फिल्म सिकंदर के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं उनकी यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है फिल्म में सलमान के अपोजिट पुष्पा की श्रीवल्ली यानी कि एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं.
फिल्म का सलमान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं लंबे वक्त से फ्लॉप की मार झेल रहे सलमान खान को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं सिकंदर का हिट होना सलमान खान के लिए बेहद जरूरी है अब देखना यह होगा कि टिकट विंडो पर सिकंदर का अंजाम क्या होगा ईद पर अपने फैंस को ईदी देने आ रहे भाईजान को अपने चाहने वालों का प्यार मिलेगा या इस फिल्म का अंजाम काम भी उनकी पिछली फिल्मों की तरह होगा.