क्या नहीं हुआ है तमन्ना विजय का ब्रेकअप क्या शादी की खबरों के बीच सेपरेशन न्यूज़ थी झूटी क्या विजय के दिल के साथ-साथ एक्ट्रेस करती हैं उनके व ड्रॉब पर भी राज विजय के कपड़े पहने दिखी तमन्ना तो ब्रेकअप के नाटक की चर्चा हुई तेज रिहा बॉलीवुड की वाइट ब्यूटी तमन्ना भाटिया पिछले दिनों ही एक्टर विजय वर्मा संग सेपरेशन की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई थी विजय तमन्ना का रिश्ता खत्म की खबर बाहर आते ही बीटाउन सिलिप्स के साथ-साथ करोड़ों फैंस का भी हार्टब्रेक हुआ था पहले ही आपको तमन्ना और विजय के ब्रेकअप की खबर के साथ-साथ ब्रेकअप के पीछे का रीजन भी बता चुका है लेकिन अब तमन्ना और विजय के ब्रेकअप और सेपरेशन पर बड़ी-बड़ी हेडलाइन में न्यूज़ दिखाने वाले सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म गलत साबित होते नजर आ रहे हैं क्योंकि इस वक्त सोशल मीडिया पर यह दावे किए जा रहे हैं कि तमन्ना और उनके बॉयफ्रेंड विजय वर्मा का ब्रेकअप नहीं हुआ है और ऐसी खबरों को हवा दी है खुद तमन्ना के लेटेस्ट लुक ने तो अब क्या है यह पूरा माजरा.
दरअसल 16 मार्च की रात मायानगरी मुंबई में बी टाउन की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन की बेटी राशा के नाम रही थी 16 मार्च को 20 साल की हुई राइजिंग स्टार राशा ठंडानी की बर्थडे पार्टी का जश्न मनाया गया अब 20 साल की राशा की जन्मदिन की पार्टी में हॉट बेब बनकर पहुंची 35 साल की तमन्ना भाटिया ने ना सिर्फ अपने ग्लैमरस अंदाज से आग लगाई बल्कि तमन्ना का यही लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और वाइट ब्यूटी तमन्ना के इसी वीडियो को देखने के बाद लोगों को आई एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड की याद दरअसल अपनी बॉडीकॉन वाली ड्रेस में हॉट और ग्लैमरस दिख रही तमन्ना भाटिया ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्लैक एंड वाइट कलर के ब्लेजर को कैरी किया अब इसी ब्लेजर को देख हर किसी को विजय वर्मा के लुक की याद आ गई है.
अब जैसा कि आप स्क्रीन की डबल विन में एक तरफ तमन्ना का लेटेस्ट लुक देख सकते हैं तो वहीं दूसरी ओर विजय वर्मा को सेम पैटर्न वाले ब्लेजर में देखा जा सकता है दिखने में दोनों एकदम सेम टू सेम दिखाई दे रहे हैं और एक्ट्रेस के इसी लुक को देखने के बाद सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि कपल का ब्रेकअप नहीं हुआ है क्योंकि तमन्ना ने राशा की बर्थडे पार्टी में विजय वर्मा का ब्लेजर जो स्टाइल किया है तो कुछ लोगों का यह भी कहना है कि विजय वर्मा के दिल के साथ-साथ तमन्ना अपने बॉयफ्रेंड के व ड्रॉब पर भी राज करती हैं.
खैर इंटरनेट पर चल रहे जितने भी यह दावे हैं वो गलत और बेबुनियाद भी बताए जा रहे हैं क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट लुक में जो ब्लेजर कैरी किया है वो दिखने में विजय वर्मा के पुराने लुक जैसा तो है पर वो रियल में वो नहीं है ऐसे में सेम सेम बट डिफरेंट वाली बात इस सिचुएशन में बिल्कुल सटीक बैठती है खैर अब रही बात एक्ट्रेस और एक्टर के ब्रेकअप की तो वो हुआ है या नहीं और वह क्यों हुआ है इसका खुलासा आने वाले वक्त में तमन्ना और विजय खुद भी करते नजर आ सकते हैं.