आखिरी स्टेज में पहुंचा सिकंदर का शूट मेकर्स ने कर ली है सारी ए टू जेड प्लानिंग सलमान खान अब अपने बचे हुए सींस की करेंगे जावर तरीके से शूटिंग मुंबई के बाद अब इस लोकेशन पर जाएगी सिकंदर की पूरी टीम तो फिर कितने दिन का शूट और बाकी रह गया है और सलमान खान मुंबई के बाद कौन से लोकेशन पर शूट करेंगे.
दरअसल सलमान खान की सिकंदर को लेकर कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट आई थी कि सिकंदर तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी क्योंकि इसकी शूटिंग कंप्लीट नहीं हो पाई है मगर अब खबर आ रही है कि मेकर्स अपना 100% दे रहे हैं ताकि सिकंदर को ईद पर ही रिलीज किया जा सके बताया जा रहा है कि मार्च के शुरुआती हफ्ते में इसकी शूटिंग पूरी कर ली जाएगी दरअसल मिडडे ने सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया मृग दस के अंडर बन रही इस फिल्म पर तेजी से काम चल रहा है.
सलमान ने 14 फरवरी की देर रात को मुंबई शेड्यूल पूरा कर लिया था उस दिन यूनिट ने सुबह 6:00 बजे तक मुंबई शेड्यूल का रैप अप कर लिया था फिल्म के सभी मेजर पोर्शंस को शूट कर लिया गया है और यह एडिटेबल पर पहुंच चुकी है सिर्फ दो दिनों का शूट और बचा हुआ है जिसे मार्च के पहले हफ्ते में राजकोट में शूट किया जाएगा सिकंदर मार्च एंड में रिलीज के लिए शेड्यूल है इसीलिए मेकर्स इस वक्त डबल मेहनत कर रहे हैं ताकि पिक्चर को तय समय पर रिलीज किया जा सके सोर्स ने आगे कहा सिकंदर में कई हाई ऑक्टन एक्शन सींस हैं जिसके लिए हैवी वीएफ एक का यूज किया जाएगा.
डायरेक्टर मुरुक दास शूट के साथ-साथ एडिट पर भी फोकस कर रहे हैं प्रोड्यूसर साजिद नाड आडवाला ने उन्हें एडिशनल रिसोर्स दिया है ताकि पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी हाई स्पीड से आगे बढ़े और जल्दी ही पूरा हो जाए हालांकि कुछ दिनों पहले यह भी खबर आई थी कि सिकंदर शूट होने के साथ-साथ ही रियल टाइम में एडिट हो रही है यानी इसे हाथ के हाथ एडिट कर लिया जा रहा है अगर पूरी तरह से शूट खत्म होने का इंतजार किया जाता तो शायद पोस्ट प्रोडक्शन में और ज्यादा समय लग जाता फिर इसकी रिलीज को भी आगे खिसका पड़ सकता था.
मगर ऐसा अब नहीं हो पाएगा क्योंकि सलमान और फिल्म मेकर्स जी जॉन से लग चुके हैं अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ईद पर रिलीज होने वाली सलमान खान की ये फिल्म दर्शकों को कितना लुभाती है अट्रैक्ट करती है.