प्रेम नही बनेंगे सलमान खान, सूरज बड़जात्या ने बदल दी पूरी कास्ट।

प्रेम नहीं बनेंगी सलमान खान सलमान के फैंस के लिए आई बुरी खबर सलमान के जिगरिया सूरज बड़जातिया ने बदल दी है पूरी गास सलमान की जगह इस एक्टर को किया गया है कास्ट और अब हीरोइन का नाम भी हो गया है पक्का और अब नए प्रेम के बारे में जानकर सलमान के फैंस का टूट जाएगा दिल तो फिर कौन है इंडस्ट्री का नया प्रेम किसने खान को रिप्लेस कर दिया है .

दरअसल फिल्म निर्माता सूरज बड़जातिया जल्दी ही नई फिल्म लेकर आ रहे हैं इसके लिए उन्होंने सलमान खान की जगह पर आयुष्मान खुराना को साइन कर लिया है आयुष्मान के साथ सूरज को अपनी नई हीरोइन भी मिल गई है इस फ्रेश जोड़ी के साथ वह न्यू रोमांटिक मूवी बनाने जा रहे हैं इस खबर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है लेकिन सलमान खान के फैंस इस खबर को सुनकर जरूर सेट हो जाएंगे जी हां सलमान खान के साथ एक और नए जमाने के प्रेम के साथ फिल्म बनाने वाले सूरज ने अपनी राह बदल ली है वो अब सलमान को प्रेम बनाने के बजाय आयुष्मान को प्रेम बनाकर इंडस्ट्री को नया प्रेम देने के साथ-साथ एक नई कहानी लेकर आ रहे हैं.

दरअसल फिल्म निर्माता सूरज बजाया ने एक्टर के साथ-साथ अब जल्दी ही नई एक्ट्रेस के साथ अपना प्रोजेक्ट शुरू करने का मन बना लिया है पिंक विला की रिपोर्ट के अनुसार सूरज बड़जातिया ने अपनी अगली फिल्म के लिए शर्वरी वाघ को साइन कर लिया है वो इस फिल्म में आयुष्मान कुराना के साथ नजर आएंगी उनके साथ रोमांस करती हुई दिखाई देंगी निर्माता एक लव स्टोरी बना रहे हैं इसके लिए उन्हें फ्रेश जोड़ी की तलाश थी.

ऐसे में खबरें हैं कि शर्वरी और आयुष्मान बॉलीवुड के फ्रेश कपल बनने वाले हैं हालांकि अभी तक फिल्म के नाम से पर्दा नहीं हटा है अगर दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर बनती है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑडियंस से इस नई जोड़ी को कितना प्यार मिलता है और सलमान खान के प्रेम वाले किरदार को लोग भुला पाते हैं या फिर नहीं हालांकि सूरज के इस नए कदम के बाद से एक बात तो पक्की है कि सलमान खान जो कि इंडस्ट्री और दर्शकों के लिए रियल और पहले प्रेम रहे हैं उनके किरदार और आयुष्मान के प्रेम वाले किरदार की तुलना जरूर होगी और लोग आयुष्मान में सलमान खान के प्रेम वाले भोले भाले चेहरे को जरूर ढूंढेंगे खैर अभी तक इस लव स्टोरी का ऐलान नहीं किया गया है.

ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आयुष्मान राना की फिल्म का ऐलान कब तक होता है तब तक आप बताइए आपको क्या लगता है सलमान खान की जगह प्रेम बनकर आयुष्मान राना दर्शकों को इंप्रेस कर पाएंगे

Leave a Comment