रंजना जा के मामले में कोर्ट में पेश हुए सिंगर उदित नारायण।

बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर उदित नारायण झा आज यानी शुक्रवार के दिन सुपौल के फैमिली कोर्ट में पहली बार पेश हुए दरअसल उनकी पहली पत्नी रंजना नारायण झा ने उनके खिलाफ 2022 में केस किया है उन्होंने दांपत्य जीवन फिर से बहाल करने के लिए मुकदमा दर्ज कराया था अब ये जो पहली पत्नी है इनका आरोप है कि उन्हें बिना तलाक दिए उदित नारायण ने उनसे मतलब दूसरी शादी कर ली.

शादी के बाद भी उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं मिला और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखा गया इसी मामले में आज उदित नारायण कोर्ट पहुंचे कोर्ट में पेशी के दौरान उदित नारायण ने समझौता करने से मना कर दिया उन्होंने आगे केस लड़ने की बात कही है साथ ही कोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की इजाजत भी मांगी है इससे पहले फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय ने उदित नारायण को 28 जनवरी 2025 तक जवाब दाखिल करने का अंतिम समय दिया था.

वहीं 16 दिसंबर 20224 को हुई सुनवाई में पेश ना होने पर कोर्ट ने उन पर ₹10 का जुर्माना लगाया था कोर्ट में पेशी के दौरान उदित नारायण मीडिया से दूरी बनाते दिखाई दिए उन्होंने कार के शीशे पर भी हाथ रख दिया ताकि उनकी तस्वीरें लोग ना ले पाएं अब पहली पत्नी जो उनकी रंजना नारायण झा है वह कहती हैं कि उदित जी के पास पैसा है अप्रोच है नेपाल में उनके पिता की प्रॉपर्टी बेचकर उसका पैसा उदित नारायण ने दो-तीन साल पहले ही रख लिया था उन्होंने कहा था कि अकाउंट में भेज देंगे लेकिन आज तक नहीं भेजा अब वह कंप्रोमाइज करने को भी तैयार नहीं है.

उनके पास पैसा है अप्रोच है यह कहना है रंजना नारायण झा का अब दो महीने पहले रंजना नारायण झा ने कहा था कि वह उदित नारायण के साथ रहना चाहती हैं उन्होंने बताया कि उम्र और स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए वह अब अपने पति के साथ जीवन बिताना चाहती हैं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब वोह मुंबई में उनसे मिलने जाती हैं तो उनके पीछे लगा दिए जाते हैं असल में 1984 की बात है जब रंजना नारायण झा से उदित नारायण की पहली शादी हुई थी.

उदित की दो शादियां हुई हैं उन्होंने पहली शादी 1984 में रंजना झा और दूसरी शादी दीपा गहतराज से की थी उदित का नाम उस वक्त विवादों में फंस गया था जब रंजना झा ने उन पर धोखाधड़ी और बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था शुरुआत में उदित शादी की बात के लिए राजी नहीं हुए तब रंजना ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और फिर फोटोज और डॉक्यूमेंट दिखाने के बाद उदित शादी की बात पर तैयार हुए आपको बता दें कि उन्होंने दूसरी शादी दीपा नारायण से की है जो शादी से पहले दीपा गहतराज थी वो खुद भी एक सिंगर हैं और दीपा से उन्हें एक बेटा है आदित्य नारायण जो कि सिंगर है और एक्टर है इससे पहले उदित नारायण एक कंट्रोवर्सी में भी फंस गए थे जहां उन्होंने अपनी एक फैन के किए जाने का जो रिस्पांस दिया था वह करके दिया था उसको लेकर लोगों में काफी आपत्ति थी.

फिलहाल ये दूसरा मामला है जिसकी वजह से उदित नारायण एक बार फिर सुर्खियों में है उम्मीद है क्योंकि मामला अदालत में है तो जल्द निबट जाएगा बरहाल उदित जैसे सिंगर की हमें काफी जरूरत है क्योंकि इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसे सिंगर्स हैं जो बिल्कुल अपनी ओरिजिनल आवाज के लिए पहचाने जाते हैं जो किसी की नकल या कॉपी नहीं करते बल्कि अपना एक अलग स्टाइल लेकर आते हैं और उदित नारायण के संगीत में वो बात है जो यह बताती है कि अगर आपके अंदर ओरिजनलिटी है तो फिर आप लंबी रेस के घोड़े होते हैं .

Leave a Comment