बॉलीवुड छोड़ भक्ति मार्ग में चल पड़ी एक्ट्रेस, शिवभक्ति में हुई लीन।

शिकल नीजा ने छोड़ी शो बिस की दुनिया एक्टिंग से दूर होकर बन गई है साधवी मिस वर्ल्ड टूरिज्म का जीता था खिताब तो अब शिव भक्ति में लगाया है एक्ट्रेस ने ध्यान ग्लैमर वर्ल्ड के नामी ग्रामी स्टार्स का इंडस्ट्री से दूर होकर आध्यात्म की ओर जाना कोई नई बात तो नहीं है अनुपमा शो फेम अन अरविंद भोसले सना खान जायरा वसीम और आशीष शर्मा का नाम इस लिस्ट में पहले से ही शामिल मिल है तो अब भक्ति की राह पर चलने के लिए एक्टिंग फील्ड को छोड़ने वाले स्टार्स की लिस्ट में एक्ट्रेस और पूर मिस वर्ल्ड टूरिज्म रही शिका तनेजा का नाम भी शामिल हो गया है।

आखिर अभ शिका तनेजा ने ग्लामौर बना धर्म और अध्यात्म की राह जो पकड़ ली है जी हां इशिका तनेजा जिन्हें बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में खूब पॉपुलर मिली उन्होंने फिल्मी दुनिया में खूब काम भी किया लेकिन अब इसी पॉपुलर को छोड़ इशिका ने आध्यात्म की ओर अपना रुख कर लिया है इतना ही नहीं ईशिका ने जबलपुर में द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज से गुरु दीक्षा भी ले ली है और एक्टिंग फील्ड को हमेशा के लिए छोड़ने की इस खबर को भी खुद इशिका ने ही दुनिया को बताया है।

दरअसल इशिका ने गुरु दीक्षा लेने के बाद बताया मैंने अपने लिए बहुत कुछ किया कई अवार्ड जीते कई रिकॉर्ड बनाए लेकिन व सफर बिल्कुल अलग था क्योंकि उसमें नाम फेम तो था पर शांति और आत्म संतुष्टि नहीं थी इसलिए उस सफर को छोड़ अब आध्यात्मिक सफर सर पर चलने का सोचा है क्योंकि इस सफर में जो खुशी मिलती है सनातन धर्म और लोगों की सेवा कर उसकी तुलना किसी और खुशी से नहीं की जा सकती है इशिका ने आगे यह भी कहा धर्म में एजुकेटेड हिंदुओं का आना जरूरी है आध्यात्म की रा अपनाकर मन बेहद खुश है युवा पीढ़ी को अध्यात्म का अभ्यास होना जरूरी है यहां आपको यह बता दें कि इशिका भगवा कपड़े पहनकर दीक्षा लेने पहुंची थी।

मैं 30 साल की उम्र में इशिका ने ग्लैमर से भरी जिंदगी को छोड़ सादगी भरे जीवन को जीने का फैसला किया है भले ही उन्होंने एक्टिंग फील्ड छोड़ दी है लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी वह खासी एक्टिव हैं अपने सोशल मीडिया के जरिए वह अपनी नई लाइफ की झलक फैंस को लगातार दिखा रही हैं हाल ही में उन्होंने महाकम स्पेशल एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह इस पर्व के बारे में सारी जानकारी लोगों को देती हुई दिखाई दी थी।

बात इशिका तनेजा के बॉलीवुड और टीवी करियर की करें तो वह साल 2017 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं गनेश बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ कई बड़े अवार्ड भी उनके नाम हैं 2018 में मलेशिया में आयोजित मिस वर्ल्ड टूरिज्म में तनेजा को बिजनेस वुमैन ऑफ द वर्ल्ड का भी ताज पहनाया जा चुका है वहीं बॉलीवुड में इशिका को फिल्म इंदू सरकार हद और दिल मंगदी में देखा जा चुका है।

लेकिन अब अपने करियर के पीक पर रहते हुए इशिका ने ग्लैमर की दुनिया को छोड़ने का फैसला ले लिया है इशिका का इस तरह इंडस्ट्री को छोड़ भगवान की भक्ति में लीन होना सभी को हैरान कर गया है आखिर महज 30 साल की शिका ने अपना अच्छा खासा करियर छोड़ धर्म की राह पर चलने का मंचो बना लिया है उनके इस फसले के बाद हर तरफ बस उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं।

Leave a Comment