जानिए क्या करती है युजवेंद्र चहल की दो बड़ी बहने, क्यों लाइम लाइट से रहती है दूर?

दो बड़ी बहनों के छोटे और इकलौते भाई हैं युजवेंद्र चहल लाइमलाइट से दूर रहती हैं चेहल की सिस्टर्स नील कमल और गीतांजलि पर जान छिड़क हैं यूजी भाई युजवेंद्र की तरह ही टैलेंटेड और होनहार है जहल परिवार की बेटियां तो भांजा शिवांश है युजवेंद्र की आंखों का तारा जी हां इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्ट्रेस वाइफ धनश्री वर्मा की चा साल पुरानी शादी में खटपट की खबरें ने सुर्खियों में क्या छाई कि क्रिकेटर की निजी जिंदगी भी अब लोगों की निगाहों के रडार पर आ गई है.

भारतीय गेंदबाज की प्राइवेट लाइफ को सोशल मीडिया पर खंगाला जा रहा है यूजी से हमदर्दी रखने वाले उनके क्रिकेट फैंस सब क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ खास तौर से उनके घर परिवार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं अब यह तो सभी जानते हैं कि युजवेंद्र के पिता केके चहल पेशे से एडवोकेट हैं जबकि उनकी मां सुनीता एक हाउसवाइफ है और अपने परिवार की देख वाल करती हैं तो चलिए आज हम आपको चहल की जिंदगी से जुड़ी उन दो बेहद खास लेडी लक से मिलवा हैं जो उन्हीं की तरह बेहद होनहार और टैलेंटेड भी हैं और वह कोई और नहीं बल्कि चहल की बहने नील कमल और गीतांजलि चहल हैं जी हां बहुत कम लोग जानते हैं कि यूजी दो बड़ी बहनों के इकलौते और छोटे भाई हैं.

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले यूजी अक्सर अपने मम्मी पापा और दोनों बहनों के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिनमें इंडियन क्रिकेटर की अपनी बहनों के साथ ंग भी देखने को मिलती है यूजी अपनी दोनों बहनों के साथ गहरा बंड शेयर करते हैं आपको बता दें कि चहल की दोनों बहने नील कमल और गीतांजलि की शादी हो चुकी है और दोनों ही बहनें ऑस्ट्रेलिया में सेटल है जहां यूजी ने क्रिकेट वर्ल्ड में नाम कमाया है तो उनकी बहने भी खेल के प्रति खास रुचि रखती हैं चहल की बड़ी बहन नील कमल स्टेट चेस चैंपियन रह चुकी हैं उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप भी खेली है स्पोर्ट्स के साथ-साथ नीलकमल पढ़ाई में भी अव्वल रही नीलकमल ने जींद के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन और इंग्लिश में एमए किया हुआ है जिसके बाद उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीएड भी किया था.

हेल के पिता ने लोन लेकर बेटी को ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के लिए भेजा था तो शादी के बाद नीलकमल ऑस्ट्रेलिया में ही सेटल भी हो गई नीलकमल का एक बेटा शिवांश है जिस पर यूज अपनी जान छि ड़कते हैं चहेल की दूसरी बहन है गीतांजलि जो पढ़ाई लिखाई और खेलकूद में अपनी बड़ी बहन और छोटे भाई की तरह ही अव्वल रही हैं गीतांजलि भी शतरंज खेलती थी गीतांजलि ने शतरंज में डिस्ट्रिक्ट और स्टेट चैंपियनशिप तक खेली है उन्होंने भी हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन किया हुआ है गीतांजलि भी अब ऑस्ट्रेलिया में ही सेटल है गीतांजलि पति के साथ साउथ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में सेटल है और अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश भी है सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली गीतांजली अक्सर अपने परिवार की तस्वीरें अपलोड करते है।

Leave a Comment