एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो के परिवार में हुआ हादसा, दर्ज हुई शिकायत।

पूनम ढिल्लों के घर में पड़ा ने तिजोरी पर किया हाथ साफ लाखों के गहने और कैश लूट ले गए 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद पूनम ढिल्लों के घर में चोरी की खबरों ने सबका ध्यान खींच लिया है बता दें कि 62 साल के एक्ट्रेस के मुंबई वाले घर में की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है।

खबरों के मुताबिक पूनम ढिल्लो के घर से नकदी और ज्वेलरी की चोरी हुई है में लगभग ₹1 लाख का हीरे का हार ₹ 5000 कैश और कुछ अमेरिकी डॉलर शामिल है अब आप सोच रहे होंगे कि सुपरस्टार और बीजेपी सांसद के घर चोर आखिर घुसे कैसे और घटना को अंजाम कैसे दिया तो आपको बता दें कि दरअसल पूनम के घर पेंटिंग का काम चल रहा था।

खबर है कि करने वाला शख्स पेंटर था जो पूनम ढिल्लों के घर में पेंट करने के लिए आया था उसने काम करने के दौरान खुली अरमारी देखी और खूब सारे पैसे और डायमंड गहने देख चोर का मन फिसल गया और उसने मौका मिलते ही हाथ साफ कर लिया तो वहीं के बाद पूनम ने एफआईआर करवाई जिसके बाद एक्ट्रेस के घर से हुई चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी 6 जनवरी को की गई और आरोपी की पहचान 37 वर्षीय समीर अंसारी के रूप में हुई जो कि एक पेंटर है पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी अंसारी 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच फ्लैट में पेंट करने के लिए एक्ट्रेस के घर पर ही था।

इस दौरान उसने खुली अलमारी का फायदा उठाकर सामान चुरा लिया अंसारी ने एक खुली अलमारी देखी और मौके का फायदा उठाकर चोरी कर ली आरोपी ने किए हुए पैसों से पार्टी कर ली थी बता दें कि पूनम ढिलो जूहू में रहती है लेकिन एक्ट्रेस अक्सर खार स्थित अपने बेटे अनमोल के साथ उनके लक्जरी घर पर रहती है।

बहरहाल 80 के दशक में मोस्ट डिमांड एक्ट्रेस के रूप में जाने जाने वाली पूनम ढिलो आज 62 साल की उम्र में भी काफी फिट और खूबसूरत है बढ़ती उम्र के साथ ही पूनम का चाम यूं ही बरकरार है बड़े पर्दे पर कई सुपरहिट फिल्में अपने नाम करने वाली पूनम ने रियलिटी शो बिग बॉस के तीसरे सीजन में भी हिस्सा लिया था।

Leave a Comment