श्रद्धा ने दिखाई जुड़वा बच्चों की झलक, ट्विंस के साथ मनाई लोहड़ी।

श्रद्धा आर्या ने मनाई बच्चों की पहली लोड़ी पति संग गोद में बच्चों को उठाए दिखी प्रीता ने दिखाई ट्विंस की पहली झलक डीजे पर न्यू मॉम ने किया चमकर डांस जी हां टीवी के प्रीता बन घर-घर में पॉपुलर हुई एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य इस वक्त अपने मदरहुड फेस को एंजॉय कर रही हैं बीते साल दिसंबर की शुरुआत में ही श्रद्धा के अंगना में डबल किलकारियां गूंजी थी और नेवी ऑफिसर राहुल से शादी के पूरे 3 साल बाद एक्ट्रेस जुड़वा बच्चों की मां बनी थी 3 दिसंबर के दिन ही श्रद्धा ने अपने घर में पड़े बेटे और बेटी के कदम की गुड न्यूज को फैंस के साथ शेयर भी किया था.

तो अब अपने एक महीने के बच्चों का श्रद्धा ने पहला त्यौहार भी मनाया है जी हां श्रद्धा आर्य ने अपने ट्विंस की पहली लोड़ी को सेलिब्रेट किया है वह भी बड़े ही खास अंदाज में जिसकी झलक भी खुद श्रद्धा ने ही अपने फैंस को दिखाई है दरअसल श्रद्धा लोड़ी के एक दिन बाद और मकर संक्रांति के शुभ मौके पर अपने ऑफिशियल instagram2 ने पोस्ट की है उसमें लाल घाघरा चोली पहने एक्ट्रेस अपने पति के साथ लोड़ी मनाती हुई दिखाई दे रही हैं उनके पीछे लोड़ी की आग जल रही है एक्ट्रेस के हस्बैंड ने त्यौहार के मौके पर भगवा रंग का कुर्ता और जींस पहनी थी फोटो में श्रद्धा नो मेकअप लुक में भी बेहद प्यारी दिख रही थी.

अगली फोटो में श्रद्धा सिंगर सुखबीर सिंह के म्यूजिक कंसर्ट को एंजॉय करती हुई दिखाई दी थर्ड पिक्चर में एक्ट्रेस और उनके पति अपने ट्विंस को गोद में पकड़े हुए हैं और उनके परिवार वाले घर में ही लोड़ी का मिनी सेलिब्रेशन करते नजर आए हैं आपको बता दें कि पंजाबी परिवार में लोड़ी बेहद खास होती है और जब बच्चों की पहली लोड़ी होती है तो वो और ग्रैंड लेवल पर सेलिब्रेट होती है ऐसे में श्रद्धा ने भी अपने बेबीज की पहली लोड़ी पर सभी रस्मों को पूरा किया था माय फैमिली के साथ लोड़ी के साथ-साथ डीजे नाइट भी रखी गई थी जिसमें एक्ट्रेस ने जमकर डांस किया इस वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड सोंग्स पर बाकी लोग भी जमकर छिड़क पे हुए दिखाई दिए.

तो अपने स्पेशल पोस्ट के साथ श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा है नेवी ऑफिसर की वाइफ होने के फायदे कैंट एरिया के अंदर रहने का यहां वॉटरफ्रंट ग्रीनरी ग्रोसरीज और सेलिब्रेशन है सभी कुछ एक साथ हमारी ओर से हैप्पी लड़ी और मकर संक्रांति दूसरी पिक्चर बताती है कि मैं बच्चों को घर पर सुलाकर आई हूं श्रद्धा ने जैसे ही अपने जुड़वा बेटे और बेटी के साथ एक खास फोटो शेयर की तो इस पर उनके फैंस के कमेंट्स भी आने लगे एक फैन ने अपनी एक्साइटमेंट दिखाते हुए लिखा है क्या सिर्फ मैं हूं या कोई और भी वेट कर रहा है श्रद्धा के पुकीज को देखने के लिए तो एक और का कमेंट आया आपको और आपकी फैमिली को किसी की नजर ना लगे श्रद्धा का पोस्ट देख साफ जाहिर है कि उन्होंने अपने बच्चों के साथ त्यौहार को जमकर एंजॉय किया था बात श्रद्धा आर्य की करें तो एक्ट्रेस ने राहुल नागल से नवंबर 2021 में शादी रचाई थी.

वहीं बीते साल 29 नवंबर को ही श्रद्धा और उनके नेवी ऑफिसर हस्बैंड के घर में डबल किलकारियां गूंजी एक्ट्रेस ने शादी के तीन साल बाद बच्चों बेटे और बेटी को जन्म दिया हालांकि अभी तक एक्ट्रेस ने अपने बच्चों का चेहरा और नाम दुनिया को नहीं बताया है.

Leave a Comment