पढ़ाई – बिजनेस छोड़ नव्या नवेली नंदा पहुंची कच्छ, मां ने लगाई डांट।

बॉलीवुड के बिग बे यानी कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा खूबसूरत और पॉपुलर स्टार किट्स में से एक है नव्या ने हमेशा ही अपने लुक से फैंस का दिल जीता है और अपने आप को बाकी स्टार किट्स से यूनिक तरह में प्रेजेंट किया है अपने नाना मामा और मामी के सुपर स्टार्स होने के बावजूद भी वह ग्लैमर और बॉलीवुड की दुनिया से दूर रही हां लेकिन कभी अपनी खूबसूरती तो कभी अपने करियर को लेकर नव्या लाइमलाइट में बनी रही तो वहीं एक बार फिर नव्या ने अपने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और इस बार पढ़ाई या बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर नहीं बल्कि अपने फैंस और अपने कपड़ों को लेकर चर्चाओं का कारण बनी है.

बिग बी की इकलौती नातिन दरअसल इस वक्त 27 साल की नव्या आईआईएम से ब्रेक लेकर मां श्वेता बच्चन और अपनी नानी जया बच्चन के साथ गुजरात के रन ऑफ कक्ष में वेकेशन मना रही हैं पढ़ाई लिखाई छोड़ रण उत्सव मना रही है नव्या जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है वैकेशन की लेटेस्ट फोटोस में उन्हें ग्लैमरस लुक छोड़ ढीले ढाले या जन जीी की भाषा में कहे तो बैगी आउटफिट में देखा गया है खूबसूरती में सभी स्टार किट्स को मात देने वाली नव्या बैगी कपड़ों में गुजरात के सफेद रण में एंजॉय करती नजर आ रही हैं.

पहली फोटो में नव्या सूरज को अपने हाथों में कैप्चर कर खूबसूरत स्माइल देती नजर आ रही है तो आगे की फोटोस में नव्या ने दिन और रात में रन ऑफ कच का नजारा दिखाया और साथ ही में उन्होंने कच्छ महोत्सव में हो रहे ट्रेडिशनल गुजराती डांस को भी दिखाया हर एक फोटो में उन्हें ढीली ढाली सी स्वेट शर्ट और लोअर पहने देखा जा सकता है जिसे देख ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि वह इन कंफर्टेबल आउटफिट्स में रण महोत्सव खूब एंजॉय कर रही थी नव्या के वेकेशन पिक्चर्स में से एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें तीनों पीढ़ियां यानी कि उनकी नानी उनकी मां और वो खुद मुस्कुराते हुए पोस्ट देते नजर आ रही हैं.

नव्या के फैंस उनकी फोटोस पर अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा बहुत अच्छे आप बहुत प्यारे लग रहे हैं.

यह जगह भी अच्छी है तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कैसा लगा हमारा कक्ष एक ने यह सवाल किया कि आप आईआईएम से पढ़ रही हो अब कहां गई पढ़ाई आपकी यहां आपको बता दें कि नव्या नवेली नंदा फिलहाल आईआईएम अहमदाबाद से अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं

साथ ही अपने पापा निखिल नंदा के साथ उनके बिजनेस में मदद भी कर रही हैं नव्या ने बाकी स्टार किट्स की तरह बॉलीवुड और ग्लैमर की दुनिया में नहीं बल्कि इन सबसे दूर बिजनेस में अपना करियर बनाने का फैसला किया है नव्या अक्सर ही अपने आईआईएम अहमदाबाद की कैंपस की तस्वीरें शेयर करते रहती हैं जिसमें वह अपने डेली अपडेट्स को भी साझा करती हैं.

Leave a Comment