बांद्रा में समंदर किनारे है रवीना टंडन का बंगला निलया।

सी फेसिंग आलीशान बंगले में रहती है रवीना महल जैसे बंगले में रवीना ने बसाया है अपना बसेरा इसी आंगन में बीता है राशा का बचपन खूबसूरती वैभव और कारीगरी का खूबसूरत नमूना है निलाया करोड़ों में है.

इस आलिशान बंगले की कीमत बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन इस समय खुशियों के सातवें आसमान पर है और वजह है उनकी इकलौती बेटी राशा थडानी 19 साल की राशा सिल्वर स्क्रीन पर अपनी मां रवीना की विरासत को आगे बढ़ाने जा रही हैं आने वाले 17 जनवरी को राशा फिल्म आजाद के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी जिसमें वजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ नजर आएंगी रवीना की 12वीं पास आशा अपने बॉलीवुड डेब्यू की वजह से चर्चा बटोर रही हैं तो साथ ही साथ सुर्खियों में छा गया है रवीना का घर परिवार और अब जब घर परिवार की बात छिड़ी है तो चलिए आपको मस्त मस् गर्ल रवीना टंडन के उस घर की सैर करवा देते हैं जहां बीता है राशा का बचपन यानी रवीना टंडन और अनिल थडानी का बंगला निलाया जो अपने अनोखे नाम और बेमिसाल खूबसूरती की वजह से लोगों का अटेंशन ग्रैब करता है.

जानकारी के लिए बता दें कि रवीना टंडन का बंगला मुंबई के सबसे पौश और सितारों का अड्डा कहे जाने वाले इलाके बांद्रा में है रवीना और अनिल ने अपने बंगले का नाम निलाया बेहद सोच समझ कर रखा है निलाया यानी कि नीला निवास रिपोर्ट्स के मुताबिक रवीना ने अपने घर का नाम भगवान शिव को समर्पित किया है रवीना खुद भी भगवान शिव की भक्त है बेटी राशा के साथ रवीना कई ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुकी हैं तो अपने घर के आंगन में भी रवीना ने भगवान शिव का शानदार मंदिर बनवाया हुआ है जिसमें भगवान शिव पार्वती गणेश और नंदी की पत्थर की मूर्तियां हैं दक्षिण भारतीय वास्तु शैली से बना यह मंदिर घर के भीतर एंट्री पॉइंट पर ही है यानी रवीना के घर में आने वाले हर मेहमान को सबसे पहले महादेव के ही दर्शन होते हैं जानकारी के मुताबिक रवीना के घर का आर्किटेक्चर मोरक्कन यूरोपी फ्रेंच और साउथ इंडियन खास तौर से केरल के थीम से इंस्पायर्ड है घर के आंगन में बना ये कोजी सिटिंग कॉर्नर इसका परफेक्ट एग्जांपल है.

बाहर से निलाया की खूबसूरती देखने लायक है तो अंदर से भी यह बंगला बेमिसाल दिखता है अंदर से रवीना का बंगला काफी सुंदर और लग्जरियस है रवीना ने अपने पूरे बंगले को अलग-अलग कलर थीम्स के साथ सज जाते हुए वाइब्रेंट लुक दिया है बड़े-बड़े सैंडलीय स्स दीवारों पर सजी महंगी और अट्रैक्टिव पेंटिंग्स और साथ ही यूनिक डेकोरेटिव आइटम्स के साथ रवीना ने अपने घर को सजाया है.

अपने घर की इस तस्वीर पर रवीना ने राशा की कई चाइल्डहुड तस्वीरों को फ्रेम करवाकर दीवार पर सजाया है रवीना के घर का यह कोना भी बेहद शानदार है रवीना के पीछे दिख रही इस वॉल को एक्ट्रेस ने अपने अलग-अलग मैगजींस के कवर पेज से डेकोरेट किया है पूरे घर में चमचमाती इटालियन मार्बन फ्लोरिंग की गई है तो दीवारों को लाइट पेंट के साथ कंट्रास्ट लिख दिया गया है.

Leave a Comment