शक्ति कपूर ने की थी 12 साल छोटी शिवांगी से शादी शादी के लिए शिवांगी का परिवार नहीं था राजी शक्ति सं शादी के लिए शिवांगी ने किया था त्याग फिल्मी करियर छोड़ दिया था घर परिवार पर ध्यान बॉलीवुड के डेडली विलन शक्ति कपूर को उनके निभाए गए उम्दा किरदारों की वजह से तो जाना ही जाता है वहीं एक्टर की पर्सनल लाइफ भी कम सुर्खियों में नहीं रहती है चाहे फिर वो उनकी स्त्री बिटिया श्रद्धा कपूर के अफेयर लिंकअप की खबरें हो या फिर खुद शक्ति का ही स्पॉट होते समय पैप से बातें और मस्ती करना हो तो शक्ति ने जब शादी कर अपना घर बसाया था तब उन्होंने मैगजीन से लेकर खबरों के बाजार को पूरी तरह गर्म कर दिया था.
आखिर शक्ति ने खुद से पूरे 12 साल छोटी अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी जो की थी जी हां शक्ति कपूर ने खुद से 12 साल छोटी एक्ट्रेस शिवांगी कोल्हापुरे संग अपना घर बसाया था दोनों की शादी को अब 43 साल का समय हो चुका है दोनों दो बच्चों श्रद्धा और सिद्धांत कपूर के मम्मी पापा भी हैं लेकिन यहां दिलचस्प बात यह है कि जब शक्ति ने शिवांगी से शादी की थी तब शिवांगी की फैमिली इस शादी के पूरी तरह खिलाफ थी जिसका जिक्र खुद अब शक्ति ने ही एक बातचीत में किया है दरअसल शक्ति हाल ही में एक [संगीत] से जब मिला तब वो एक चाइल्ड एक्ट्रेस थी और मैं एक फिल्म में एक उम्र दराज शख्स का रोल प्ले कर रहा था.
वो मुझसे उम्र में 12 साल छोटी हैं हम मिले हमें प्यार हुआ और मैंने सोचा मुझे इतनी घरेलू और सुंदर लड़की कहां मिलेगी एक दिन मैंने उससे कहा कि मेरा काम डिस्टर्ब हो रहा है और मुझे फोकस करना है वो उसे गुस्सा हो गई इसके आगे शक्ति ने शिवांगी को प्रपोज करने की कहानी बताते हुए कहा मैं उसके पास गया और उससे भीख मांगी मैंने माफी मांगी और उससे कहा कि मैं उससे शादी करना चाहता हूं तब मैंने उसके सामने यह भी बात रखी कि मैं चाहता हूं कि वो शादी के बाद हाउसवाइफ बन कर रहे फिर हमने कोर्ट मैरिज की उसके बाद सबने हमें अपना लिया उसने अपना सिंगिंग करियर और सब कुछ मेरे लिए छोड़ा मैं आज तक इसके लिए उसके हाथ जोड़ता हूं शुक्रिया अदा करता हूं इतना ही नहीं शक्ति ने यह भी खुलासा किया कि शादी से ठीक पहले शिवांगी को कई अच्छे ऑफर्स मिले थे.
लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था तो यहां आपको यह बता दें कि शक्ति कपूर की पत्नी और श्रद्धा कपूर की मम्मी शिवांगी कोल्हापुरे एक फेमस मराठी फैमिली से आती है वो एक्ट्रेस के साथ-साथ सिंगर भी र चुकी है व 80 के दशक की दिग्गज एक्ट्रेस पद्मनी कोलापुरी की बहन है दिवंगत सिंगर और स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी उनके रिश्तेदार थी वहीं शक्ति कपूर एक पंजाबी परिवार से हैं ऐसा बताया जाता है कि शिवांगी का परिवार उनके और शक्ति के रिश्ते के पक्ष में नहीं था और इसलिए साल 1982 में दोनों ने भागकर कोर्ट मैरिज कर ली थी.