गोविंदा की भांजी को प्रेगनेंसी के दौरान मिली पति से तकलीफ, तलाक के सालों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द।

गोविंदा के एक्ट्रेस भांजी ने शादीशुदा जिंदगी में झेले ढेरों घम शादी के बाद पति ने किया बुरी तरह से टॉर्चर प्रेगनेंसी में भी बुरी तरह पीटा कई दिनों तक रखा भूका सौम्या के मन में आने लगे थे जान देने के ख्याल तब बच्चे की खातिर सौम्या ने बचाई थी खुद की जान जी हां अपनी शादीशुदा जिंदगी में होना पड़ा था का शिकार यह खूबसूरत चेहरा तो आपको याद होगा ही जी हां यह है सौम्या.

वही सौम्या जो 14 साल पहले 2011 में नव्या बनकर छोटे पर्दे पर आई थी और अपने मासूम चेहरे की बदौलत टीवी दर्शकों के दिलों पर राज भी करने लगी थी महज 5 साल के छोटे से एक्टिंग करियर में सौम्या ने दिल की नजर से खूबसूरत यह आशिकी और चक्रवर्ती अशोक सम्राट जैसे कई डेली शोज में काम किया और फिर अचानक रातों-रात इंडस्ट्री छोड़ गायब भी हो गई सौम्या के इंडस्ट्री छोड़ गुमनामी की जिंदगी अपनाने की वजह थी उनकी शादी हालांकि यह शादी सौम्या की जिंदगी में दर्द और गम का तूफान लेकर आई थी.

गोविंदा जैसे सुपरस्टार की भांजी और एक रसूखदार फिल्मी परिवार की बेटी होने के बावजूद सौम्या को अपने पति के हाथों का शिकार होना पड़ा था प्रेगनेंसी में भी सौम्या का पति उन पर हाथ उठाता था इतना ही नहीं सौम्या के हालात इस कदर तक बदतर हो गए थे कि उनके मन में अपनी ही देने के ख्याल भी आने लगे थे पहले पति से तलाक के बर्सों बाद एक इंटरव्यू में सौम्या का दर्द छलका था.

सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि नव्या शो से सीरियल्स की दुनिया में कदम रखने वाली सौम्या ने पहली शादी एक्टर अरुण कपूर से की थी और हमेशा के लिए एक्टिंग को अलविदा कहकर अमेरिका में शिफ्ट हो गई थी हालांकि शादी के कुछ समय बाद ही सौम्या के बुरे दिनों की शुरुआत भी हो गई उन दिनों को याद करते हुए सौम्या ने बताया था मैं पूरी तरह से थी मैंने कई दिनों तक खाना नहीं खाया था जबकि मैं प्रेग्नेंट थी जब मैंने खुद को कई दिनों बाद शीशे में देखा तो अपनी लेना चाहती थी मैं प्रेग्नेंट थी और मुझे लगा कि अगर मैं गई तो मेरा बच्चा यह नहीं जान पाएगा कि मैं उससे कितना प्यार करती हूं उसे अपनी सारी जिंदगी बिना मां के जीनी पड़ेगी मैं खुद को सकती थी .

लेकिन अपने बच्चे को नुकसान पहुंचाने का कभी नहीं सोचा और इस तरह मेरे बच्चे ने मेरी जान बचाई हालांकि सौम्या का यह बुरा वक्त ज्यादा समय तक नहीं रहा शादी के 2 साल बाद यानी 2019 में सौम्या ने अरुण कपूर से तलाक ले लिया था सौम्या अब रियल स्टेट एजेंट बन चुकी है इतना ही नहीं सौम्या ने दोबारा घर भी बसा लिया है साल 2023 में सौम्या ने अपने रूम मेट रहे शुभम के साथ शादी की थी और हमेशा के लिए वर्जीनिया में ही बस गई थी शुभम और बेटी के साथ सौम्या खुशहाल जिंदगी जी रही है.

Leave a Comment