सुर्ख साड़ी हाथों में मेहंदी मांग में टीका सिर पर सेहरा सजाए दूल्हे राजा संग मुस्कुराती दिखी सारा नवाब सैफ की शहजादी की इस तस्वीर ने फैंस को किया हैरान या चोरी चोरी चुपके चुपके सीक्रेट शादी के बंधन में बंधी सारा अली खान जी हां इस एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है साथ ही सारा के फैंस के दिलों की धड़कने भी तेज कर दी है तस्वीर को देख सारा के फैंस के बीच हल्ला मच गया है तमाम फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि क्या बिना दुनिया को बताए सारा चोरी-चोरी चुपके-चुपके सीक्रेट शादी के बंधन में बंध गई हैं .
दरअसल प्रियांका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की शादी की धूम के बीच शनिवार को सारा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की इस पोस्ट की पहली ही तस्वीर देख सारा के फैंस की चिंता बढ़ गई दरअसल इस फोटो में सारा सुर्ख लाल साड़ी पहने नजर आ रही हैं हाथों में मेहंदी लगी है गले में हैवी चोकर हार मांग में टीका और बालों का स्लीक बन बनाए साथ ही लाइट मेकअप किए हुए नवाबी अदाओं वाली सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं सारा के साथ सिर पर सेहरा सजाए और गले में वरमाला डाले दूल्हे राजा भी नजर आ रहे हैं इस फोटो को देखने के बाद सारा के फैंस दंग रह गए लोगों को लग रहा है कि सारा ने शादी कर ली है और सीधा तस्वीरें शेयर कर अपनी सीक्रेट वेडिंग की अनाउंसमेंट की है एक यूजर ने सारा के पोस्ट पर कमेंट किया है कि मुझे लगा आपकी शादी हो गई वहीं एक और ने लिखा है कि एक पल के लिए मुझे लगा सारा की शादी हो गई है .

एक यूजर ने तो यह भी लिख दिया कि मुझे लगा कि आपने शादी कर ली है मुझे बहुत डर लगा और मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी हालांकि आपको बता दें कि इस तस्वीर का सच सारा के फैंस के अंदाज से बिल्कुल उल्टा है क्योंकि यह सारा की शादी की नहीं बल्कि उनके बेहद खास दोस्त के शुभ विवाह की तस्वीरें हैं अपने दोस्त की शादी को सारा ने मॉम अमृता सिंह और छोटे भाई इब्राहिम अली खान के साथ अटेंड किया था सारा ने इस वेडिंग से अमृता और इब्राहिम की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

दोस्त की शादी से सारा ने कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उन्हें जमकर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है सारा की इस तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा है और वजह है उनका यूनिक मेहंदी डिजइन दोस्त की शादी में शिवभक्त सारा ने अपने हाथों में बेहद खास मेहंदी लगवाई जिसमें भोलेनाथ के लिए उनका प्यार और श्रद्धा देखने को मिल रही है अपने हाथों में सारा ने मेहंदी से त्रिशूल डमरू ओम नंदी बैल का डिजाइन बनवाया है साथ ही सारा ने जय भोलेनाथ भी लिखवाया है पहाड़ों के बीच से उगते सूरज की झलक भी सारा की मेहंदी में देखने को मिल रही है सारा की यह यूनिक मेहंदी बेहद खास है लेकिन हाथ में ज भोलेनाथ लिखवाने की वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है.
