59 की उम्र में कुंवारे पापा बनेंगे सलमान खान,बिना शादी के एक्टर के मन में जागी पिता बनने की इच्छा

बॉलीवुड के दबंग खान बनना चाहते हैं पापा बिना शादी के ही सलमान खान बनेंगे डैडी 59 की उम्र में सिकंदर ने जताई पापा बनने की इच्छा 59 साल की उम्र में भी कुवारे सलमान खान को अब फैमिली की कमी सताने लगी है बढ़ती उम्र के साथ अब भाईजान शादी नहीं बल्कि बच्चे अडॉप्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं हालिया पॉडकास्ट में सलमान खान ने किए फ्यूचर प्लांस पर कई खुलासे बताते चले.

सलमान खान के भतीजे और अरबाज खान और मलायका अरोड़ा के बेटे अरहान खान ने अपना पॉडकास्ट कास्ट चैनल में अपने फैमिली मेंबर्स के साथ-साथ बड़े-बड़े बीटाउन सलप को इनवाइट करते हैं अरहान और उनसे खूब बातचीत भी करते हैं इसी लिस्ट में अब मलायका के बेटे ने गेस्ट के तौर पर किसी और को नहीं बल्कि अपने चाचा सलमान खान को बुलाया अपने भतीजे के पॉडकास्ट पर गेस्ट बनकर आए सलमान खान ने अपनी पर्स पनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे तो किए.

साथ ही खान फैमिली के कई थ्रोबैक किस्से भी शेयर किए हैं अब अरहान के इसी पॉडकास्ट शो पर सलमान खान ने अपनी पर्सनल लाइफ की बात करते हुए अचानक से बीच में बच्चे अडॉप्ट करने की इच्छा का खुलासा भी किया और कहा मेरे पास अभी भी वक्त है मैं बच्चे गोद ले सकता हूं बता दें बातचीत के दौरान सलमान ने अपने 22 साल के भतीजे अरहान से पूछा कि तुम मुझे शो मिलाने के लिए इतने उतावले क्यों थे सलमान खान के सवाल का जवाब देते हुए अरहान खान ने कहा मैं आपके साथ कुछ मेमोरीज बनाना चाहता था और उन्हें पीछे छोड़ना चाहता था जिससे आपके बच्चे भी आगे जाकर हमारे इस पॉडकास्ट को देख सके और यह सारी बातें को एंजॉय कर सके.

अब अपने बच्चे का जिक्र सुन भाईजान ने कहा हां तुम्हारे पास बहुत वक्त है और मेरे पास भी और ज्यादा ही वेल अब इस पॉडकास्ट में सलमान खान की फ्यूचर और फैमिली प्लानिंग की बातों को सुनकर यह तो साफ है कि भाईजान अब शादी के मूड में नहीं है लेकिन हां बच्चों को जरूर गोद ले सकते हैं देखना होगा कि अब तक अपनी इस प्लानिंग को 59 साल के सलमान खान कब तक रियलिटी में बदलेंगे और बिना शादी के ही कब तक बच्चों के डैडी बनेंगे बात करें भाईजान के वर्क फ्रंट की तो सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर खूब बस बना हुआ है बता दें फुल एक्शन थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म 2025 में ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी मच अवेटेड फिल्म सिकंदर का टीजर भी फुल स्वैग से भरा हुआ है ताबड़तोड़ एक्शन दमदार म्यूजिक ने टीजर से ऑडियंस की एक्सपेक्टेशन को कई गुना भी बढ़ा दिया है टीजर देखने के बाद फैंस का कहना है कि यह फिल्म साल 2025 की सुपर डुपर फिल्मों में से एक होने वाली है.

Leave a Comment