बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर शाहरुख खान के पिता ने अपने समय में काफी संघर्ष किया उन्होंने कई बिजनेस शुरू किए लेकिन सक्सेसफुल साबित नहीं रहे शाहरुख ने एक शो में अपने पिता को सक्सेसफुल फेलियर कहा था इसके साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बताई थी बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान आज भारत के सबसे अमीर एक्टर माने जाते हैं इंडस्ट्री में आए उन्हें लगभग 32 साल हो चुके हैं और इन सालों में उन्होंने अपनी मेहनत से अ की प्रॉपर्टी बनाई है.
लेकिन एक दौर था जब उन्होंने पैसों की कमी के कारण बहुत कुछ सहा उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान ने जो भी काम किया उसमें असफल रहे फिर भी शारक उन्हें सक्सेसफुल फेलियर कहते हैं द अनुपम खेर शो कुछ भी हो सकता है कि एक एपिसोड में शाहरुख खान आए थे यहां उन्होंने अपनी पूरी जर्नी बताई थी साथ ही उनसे जब फादर के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने उनके करियर के बारे में कुछ खास बातें बताई थी शो के दौरान अनुपम खेर नेने शाहरुख खान से पूछा आपने क्यों किसी जगह ऐसा बोला था कि आपके पिता मोस्ट सक्सेसफुल फेलियर थे इस पर शाहरुख खान ने कहा पहले वो लॉयर थे लेकिन उन्होंने प्रैक्टिस नहीं की उनको लगा वो ठीक नहीं है भारत के शायद जहां तक मुझे पता है यंगेस्ट फ्रीडम फाइटर थे 14 से या 15 साल की उम्र में जेल भी गए थे फ्रीडम स्ट्रगल में मुझे लगता है कि मौलाना अब्दुल कलाम के अगेंस्ट इलेक्शन भी लड़े थे और हार गए थे इसके बाद उन्होंने बहुत बड़ा बिजनेस किया फर्नीचर का लेकिन वो भी फेल हो गया फिर ट्रांसपोर्टेशन का बिजनेस वह भी फेल हो गया फिर उसके बाद रेस्टोरेंट का बिजनेस किया लेकिन वह भी फेल हो गया फिर आखिर में फ्रीडम फाइटर्स को एक छोटी सी कॉस्क दी जाती है वेलिंगटन हॉस्पिटल के पीछे दिल्ली में जहां वह चाय बेचा करते थे शाहरुख ने इसी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा वो एमए एलएलबी थे बहुत पढ़े लिखे थे और मैं जो कुछ भी हूं उनसे ही सीखा है तो उन्होंने ना पॉलिटिक्स जॉइन की ना कोई फायदा उठाया अपने फ्रीडम फाइटर होने का बहुत ईमानदार थे.
आखिरी दिनों में उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में मिस भी चलाया इतना कुछ होने के बाद भी और इतना काम करने के बाद भी कहीं ना कहीं वह खुद को फेलियर मानते थे लेकिन मैं उन्हें सक्सेसफुल फेलियर मानता हूं वो मुझे समझाते थे कि तुम लाइफ में कुछ बड़ा करना आज मैं वो बन गया लेकिन वो नहीं है और मेरा यकीन है वो जहां से मुझे देखते होंगे खुश होंगे 1927 में जन्मे मीर ताज मोहम्मद ने भारत छोड़ो आंदोलन 1922 में पार्टिसिपेट किया था और कुछ महीने जेल में भी थे वो यंगेस्ट फ्रीडम फाइटर में भी थे वो गांधी जी के पद चिन्हों पर चलते थे.
ताज मोहम्मद खान ने 1959 में हैदराबाद की रहने वाली लतीफ फातिमा से शादी की थी जिनकी पहली संतान शहनाज लाला रुख है और दूसरी संतान शाहरुख खान है 1981 में कैंसर से पीड़ित मीर ताज मोहम्मद का निधन दिल्ली में हो गया था उस समय शाहरुख खान की उम्र 16 साल की थी.