इंडस्ट्री में ये 5 लोग है सलमान के पक्के दोस्त, जिन्हे सलमान मानते है फैमिली।

सलमान खान के चर्चे हमेशा बने रहते हैं कभी उनके दोस्तों को लेकर तो कभी उनके दुश्मनों की लिस्ट सामने आ जाती है लेकिन सलमान खान ने जिन पांच फ्रेंड्स के नाम गिनवाला अजय देवगन का नाम है और ना ही अक्षय कुमार का तो आखिर सलमान खान के दोस्तों में कौन-कौन शामिल है आइए जानते हैं दरअसल सलमान खान ऐसे एक्टर हैं जिनके दुश्मनों के चर्चे तो हमेशा रहते हैं लेकिन जो लोग उन्हें करीब से जानते हैं।

वह कहते हैं कि सलमान खान यारों के यार हैं सलमान को दोस्त हर कोई मानता है लेकिन सलमान खान सभी को दोस्त नहीं मानते हैं सलमान खान का कहना होता है कि वह सभी से अच्छे से मिलते हैं लेकिन जिनसे मिलकर फैमिली वाली फीलिंग आती है वो बहुत ही कम है सलमान खान ने एक इंटरव्यू में अपने उन पांच दोस्तों के नाम बताए थे जो उनके दिल और घर के बेहद करीब हैं सलमान खान से पूछा गया था कि आपका बेस्ट फ्रेंड कौन है।

इस पर सलमान खान ने जवाब दिया था मैं बात सबसे करता हूं लेकिन असल में मेरे बहुत कम दोस्त हैं सबसे करीबी दोस्त जो हैं वह हैं मेरे फैमिली मेंबर्स और अब मैं जिन-जिन को फैमिली मेंबर्स की तरह ट्रीट करता हूं वह हैं साजिद नाडियाडवाला मोहनीश बहर जिनके साथ मैंने कई फिल्में की हैं आमिर खान और शाहरुख भी हैं अनिल कपूर मेरे दोस्त हैं और बहुत अच्छे दोस्त हैं सलमान ने अपने इन दोस्तों के साथ फिल्में भी की है जी हां सलमान ने शह खान के साथ में हिट फिल्में दी हैं आमिर के साथ कल्ट क्लासिक फिल्म अंदाज अपना अपना दिया है और अनिल कपूर के साथ नो एंट्री बनाई है और साजिद नाडियाडवाला के साथ वह कई फिल्में कर चुके हैं और अब सिकंदर में काम कर रहे हैं इतना ही नहीं शाहरुख खान और आमिर खान सलमान के बेहद करीब हैं।

ऐसा उन्होंने कई बार पब्लिकली भी बताया है वहीं सलमान की बॉन्डिंग अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ भी है जो अक्सर फिल्म प्रमोशन के दौरान शोज में देखने को मिल जाती है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से सलमान खान ने करियर की शुरुआत की थी और उनकी पहली ब्लॉग बस्टर फिल्म मैंने प्यार किया 1989 में आई थी इसके बाद सलमान ने साजन पत्थर के फूल करण अर्जुन हम आपके हैं कौन हम साथ-साथ हैं दुल्हन हम ले जाएंगे तेरे नाम वांटेड दबंग रेडी बॉडीगार्ड बजरंगी भाईजान किक सुल्तान जैसे सुपर हिट फिल्में दी है और बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया है।

Leave a Comment