लाखों लोगों पर अपनी दमदार आवाज का जादू चलाने वाले करोड़पति सिंगर मिलिंद गाबा बनने वाले हैं डैडी आने वाला है जूनियर गाबा बीबी प्रिया बेनीवाल है प्रेग्नेंट नहे मेहमान के आने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है जैसा कि आप देख सकते हैं शेयर किए गए वीडियो में मलिन गाबा और उनकी पत्नी गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं.
इसके बाद मिलिंद की पत्नी गाड़ी में बैक सीट की ओर इशारा करती है जिके बाद मिलिंद अपनी लेडी लव को इशारा करते हुए यह समझाते हैं कि रुको मैं देखता हूं इसके बाद सिंगर एमजी बेबी सीट को साइड से उठाकर सामने रखते हैं और क्यूट अंदाज में प्रिया की प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट कर देते हैं उसके बाद एमजी और प्रिया हाथ था कर एक दूसरे को प्यार भरी निगाहों से भी देखते हैं इसके बाद वीडियो के एंड में एक प्रेगनेंसी पोस्टर भी है जिसमें लिखा हुआ है हमारे दिल भरे हुए हैं और जल्द ही हमारी बाहें भी भर जाएंगी.
20225 बता दें यह वीडियो मिलिंद और प्रिया ने कोलबेन पोस्ट के जरिए 1 फरवरी को शेयर किया है साथ ही अडोरेबले रिवील करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा हमारा छोटा सा जादू जल्द आ रहा है हमेशा आभारी रहेंगे वेल मिलिंद और प्रिया की इस क्यूट सी प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट के बाद अब कपल के लिए फैंस काफी ज्यादा खुश हैं फैंस के साथ-साथ बीटाउन सलेप्स भी कमेंट सेक्शन में कपल को नई पढ़ाव के लिए बेस्ट विशेस देते नजर आ रहे हैं उर्फी जावेद से लेकर युविका चौधरी और तो और बुआ बनने वाली सिंगर मिलिंद गाबा की बहन पल्लवी गाबा के साथ-साथ किश्वर मचन भी खूब प्यार लुटाते हुए गुड विशेस देते नजर आए हैं.
जी हां तो मिलिंद गावा की लेडी लव प्रिया बेनीवाल अपनी प्रेगनेंसी फेज में है जल्दी कपल के घर नने में मान की किलकारी गूंजने वाली है दो से तीन होने की खुशी कपल के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है बताते चले मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल ने एक दूसरे को कई सालों तक डेट करने के बाद 16 अप्रैल 2022 को शादी की थी कपल की ग्रैंड वेडिंग का जश्न कई दिनों तक चला था अब शादी के 3 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहे हैं मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल अपनी लाइफ के इस न्यू चैप्टर को लेकर दोनों काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.