एक साथ दिखी तारा सिंह की दोनों एक्स महबूबा डिंपल सं छुट्टियों पर रवाना हुई अमृता तस्वीरें खींचने पर बेताब एक्ट्रेस ने जताया तराज एयरपोर्ट से वायरल हुई तस्वीरें तो लोगों ने पूछ डाले सनी पाजी को लेकर सवाल तो यही है वह तस्वीरें जिन्होंने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है आखिर लंबे वक्त बाद गदर एक्टर का एक्स लेडी फैक्टर कैमरों की निगाहों में कैद जो हुआ है जिसे देखकर लोग हैरानी भी जता रहे हैं और सनी बाजी की टांग खींचने का मौका भी नहीं छोड़ रहे हैं .
आखिर एक साथ छुट्टियों पर जाते हुई स्पॉट हुई हैं वह दोनों हसीनाएं जिनके बीच कभी किसी जमाने में सनी पाजी को लेकर लंबी जंग छिड़ी थी या यूं कहे कि कैट फाइट हुई थी अब यह बात तो आपको पहले ही बता चुका है कि कभी सनी देओल के लिए कैट फाइट करने वाली अमृता और डिंपल कपाड़िया आपसी झगड़े लाकर अब सहेलियां बन चुकी हैं तो अब एक बार फिर कैमरों की निगाहों में कैद हुआ है.
सनी बाजी की दोनों एक्स महबूबा हों के गहरे याराने का नजारा जिन्हें देखकर लोगों को आ गई है गदर एक्टर की पुरानी प्रेम कहानियों की याद दरअसल सोशल मीडिया पर अमृता सिंह और डिंपल कपाड़िया की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें दोनों एक्ट्रेसेस को एक साथ एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है जहां डिंपल एयरपोर्ट पर एंट्री करते हुए कैमरों को पूरी तरह से इग्नोर कर देती हैं तो वहीं अमृता की नजरें जैसे ही कैमरों पर पड़ती हैं तो वह थोड़ा सा झेप जाती हैं कभी दोनों हाथ जोड़कर गर्दन हिलाते हुए तो कभी उंगली के इशारे से अमृता पेप्स को तस्वीरें खींचने से मना करती हैं और फिर आगे चली जाती हैं अब डिंपल और अमृता को एक साथ छुट्टियों पर जाते हुए देख लोगों ने सनी पाजी की टांग खिंचाई का मौका हाथ से जाने नहीं दिया और जम कर कमेंट बाजी करनी शुरू कर दी एक यूजर ने लिखा सनी देयोल कहां है.

वहीं एक और ने लिखा और इन्होंने टप पर सनी देओल के बारे में ही बात की होगी एक यूजर ने तो यह भी लिख दिया कि इन दोनों के बीच सनी देओल कॉमन है हालांकि आपको बता दें कि वायरल हो रही यह तस्वीरें हाल फिलहाल की नहीं बल्कि बीते महीने की है जो कि अब लोगों की अटेंशन ग्रैब कर रही हैं.

बात करें अमृता और डिंपल के बारे में तो एक वक्त था जब अमृता और डिंपल अच्छी क्वेश्चन शेयर नहीं किया करती थी अमृता सिंह सनी के धोखे का शिकार हुई थी तो वहीं बर्सों बाद जब डिंपल और सनी के बीच नजदीकियां बढ़ी थी तब अमृता सिंह ने इनडायरेक्टली ही डिंपल कपाड़िया और सनी देओल के रिश्ते पर बयान देकर इनके अफेयर को कंफर्म कर दिया था वहीं 2023 में जब सनी की फिल्म गदर टू रिलीज हुई थी तब अमृता और डिंपल को कई बार एक साथ देखा गया था जिसके बाद ही ये कंफर्म हो गया था कि सनी की दोनों एक्स गर्लफ्रेंड्स अब सहेलियां बन चुकी हैं और अब तो यह दोनों एक साथ छुट्टियों पर भी जाने लगी हैं.
