सफेद दाढ़ी-लटकी खाल-चेहरे पर झुर्रियां..सलमान खान की हालत देख चौंके लोग, बोले-इतनी जल्दी बुढ़ापा

सफेद दाढ़ी चेहरे पर झुरियां गालों से लटकती खाल सलमान ने बनाया अपना यह कैसा हाल 59 साल के सिकंदर के चेहरे पर अब दिखने लगे हैं बढ़ती उम्र के निशान रफ एंड टफ टाइगर की बुढ़ापे से भरी तस्वीरें देख फैंस हुए हैरान जी हां सिकंदर बनकर ईद पर अपने चाहने वालों को ईदी देने आ रहे सलमान खान भले ही अभी भी फिल्मों में हीरो का रोल कर रहे हो खुद से 22 23 24 साल छोटी हसीनाओं संग इश्क लड़ा रहे हो और अभी तक एलिजिबल बैचलर का टैग लिए घूम रहे हो लेकिन सच तो यही है कि सलमान खान की उम्र बढ़ रही है और अब सलमान की इस बढ़ती उम्र के निशान एक्टर के चेहरे पर भी दिखने लगे हैं जिन्हें देख उनके सभी फैंस हैरान रह गए हैं.

दरअसल ईद पर सिकंदर बनकर सिनेमा घरों में छाने की तैयारी कर रहे सलमान खान को हाल ही में बांदरा में एक डबिंग स्टूडियो से निकलते हुए स्पॉट किया गया था इस दौरान सलमान बेहद अतरंगी स्टाइल में नजर आए उन्होंने वाइट कलर की लूज जरिम जींस पहनी थी जिसके साथ उन्होंने वाइट एंड ब्लू चेक पैटर्न की टीशर्ट और मैचिंग लेदर जैकेट कैरी की थी सलमान ने सिर पर कैप भी लगाई थी कैमरो को पोज देकर सलमान अपनी प्रूफ गाड़ी में सवार होकर निकल गए लेकिन अब उनका यही क्लीन शेवन लुक चर्चा में छाया है क्योंकि बिना दाढ़ी के सलमान के चेहरे पर बुढ़ापा साफ नजर आ रहा है सलमान के न्यू लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जिन्हें देख फैंस हैरानी जता रहे हैं.

सलमान के चेहरे की लटकती खाल और चेहरे पर झुरियां देख उनके फैंस मायूस हो गए हैं और अलग-अलग रिएक्शंस दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा है मेरे बचपन का हीरो बूढ़ा हो रहा है एक ने हैरानी जताते हुए लिखा है कि लेकिन अचानक से इतना ओल्ड लुक कैसे वहीं एक ने मायूसी जताते हुए कमेंट किया कि हमारा बॉलीवुड शेर बूढ़ा हो रहा है हालांकि बहुत से फैंस ऐसे हैं जो सलमान की स्ट्रोलिंग को गलत बता रहे हैं फैंस का कहना है कि 60 साल के होने जा रहे सलमान को उनकी बढ़ती उम्र के लिए ट्रॉल करना बिल्कुल गलत है वो अपनी उम्र के हिसाब से बहुत हैंडसम दिख रहे हैं सलमान की ट्रोलिंग को गलत बताते हुए एक यूजर ने कमेंट किया 60 साल की उम्र में उम्मीद कर रहे हैं कि सलमान 40 का लगे आपके माता-पिता 60 साल की उम्र में कैसे दिखते हैं यह स्वाभाविक है उनके लिए इतना रूड नहीं बनो तो वहीं एक फैन ने लिखा है भाई अपने हर लुक में कमाल कर रहे हैं और जनजी को एहसास करा रहे हैं कि वह अभी भी हर किसी के लुक को मात दे सकते हैं.

आपको बता दें कि लंबे वक्त से सलमान खान हेल्थ संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं बीते साल सिकंदर की शूटिंग करते समय एक्टर अपनी पसलियों में चोट लगवा बैठे थे उनकी दो पसलियां भी टूट गई थी हो सकता है कि सलमान की खोई फिटनेस इन्हीं चोटों का नतीजा हो बता दें कि सलमान खान इस साल दिसंबर में साल के हो जाएंगे एक्टर के फैंस उनकी फिल्म सिकंदर का शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं जो कि ईद पर रिलीज होने जा रही है फिल्म में उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आने वाली है.

Leave a Comment