लिविन रिलेशनशिप में है दिलनाज रानी 52 की उम्र में कर रही है 10 साल छोटे लड़के को डेट राजीव पॉल सं एक्ट्रेस ने बसाया था घर 14 साल बाद टूट गया था रिश्ता तलाक की वजह का अब एक्ट्रेस ने किया है खुलासा बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म कल हो ना हो फेम और टीवी टाउन की पॉपुलर एक्ट्रेस ल नाज रानी इस वक्त किसी शो या फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं आखिर यह बात तो e24 आपको पहले ही कई बार बता चुका है कि डेलनाज खुद से 10 साल छोटे लड़के को डेट कर रही हैं और वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में है तो एक्ट्रेस एक बार पहले भी प्यार कर चुकी हैं और इस रिश्ते को उन्होंने शादी की मंजिल तक भी पहुंचाया था लव मैरिज करने के बाद डेलनाज ने 14 साल तक शादी के रिश्ते को निभाया भी था लेकिन अफसोस इसका अंत तलाक पर जाकर ही हुआ एक्टर राजीव पॉल संग शादी कर घर बसाने वाली डेलनाज एक दशक के बाद उनसे अलग हो गई थी.
उस वक्त तमाम तरह की रिपोर्ट सामने आई थी कि राजीव नहीं दिलनाज को उनसे अलग होना था तो ऐसी भी चर्चा थी कि राजीव दिलनाज के लिए वफादार नहीं थे वहीं अब दिलनाज ने खुद ही अपने तलाक के पीछे की वजह का खुलासा कर दिया है वह भी तलाक के पूरे 13 साल बाद दरअसल दिलनाज हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बनी थी जिसमें में उन्होंने इस बारे में बात की और बताया जब रिश्ते में इज्जत नहीं बचती है तो आपका वहां से आगे बढ़ना ही अच्छा होता है राजीव अलग होने के लिए राजी ही नहीं था मेरे लिए रिश्ते में इज्जत होना बहुत जरूरी है जब ठीक ना हो तब अलग हो जाओ हम क्यों खुद से बोले कि चीजें ठीक हैं हमने चीजों को जोड़ा लेकिन समय के साथ हम दोनों अलग भी हो गए मेरी शादी तो बहुत पहले ही टूट गई थी बस हम लोगों ने बताया काफी बाद में था.
डेलनाज ने आगे यह भी रिवील किया कि लोग उन्हें ऐसी सलाह देते थे कि अगर बच्चा हो जाएगा तो चीजें भी ठीक हो जाएंगी लेकिन उनका मानना था कि यह सिर्फ कहने की बातें होती हैं दिलनाज ने इसके अलावा यह भी बताया कि जब उनकी शादी हुई थी तब राजीव और वह दोनों ही कम उम्र के थे दिलनाज ने कहा जहा मैं 25 साल की थी तो राजीव भी 24 साल के ही थे तब हम प्यार में थे मगर अपनी लाइफ में स्ट्रगल कर रहे थे हमने अपनी जिंदगी बनाई लेकिन हमारा रिश्ता खत्म हो गया हम दोनों अलग हो गए थे मुझे भी उम्मीद थी कि सब ठीक हो जाएगा लेकिन हर तरीके से मैं इस शादी से निराश थी.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस डेलना सेरानी और राजीव पॉल एक समय पर इंडस्ट्री के जाने माने कबल हुआ करते थे लेकिन शादी के 14 साल बाद इन दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था राजीव के साथ तलाक के बाद में डेलनाज ने फिर से शादी नहीं की उन्होंने दोबारा घर भी नहीं बसाया लेकिन उनकी जिंदगी में एक पार्टनर जरूर है एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड पर्सी के साथ लिविन रिलेशनशिप में सालों से रह रही हैं दिलचस्प बात यह है कि पर्सी उनसे उम्र में पूरे 10 साल छोटे हैं.