गोविंदा अपने एक हालिया इंटरव्यू की वजह से चर्चा में है मुकेश खन्ना को दिए इंटरव्यू में उन्होंने फिर से अवतार पर बात की कहा कि जेम्स कैमरन ने उन्हें 8 करोड़ ऑफर किए थे फिर भी उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था गोविंदा के इंटरव्यू की एक क्लिप खूब वायरल हुई इस क्लिप की आड़ में उनका एक और पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जहां वह कह रहे हैं कि पार्टनर फिल्म के लिए उन्होंने सलमान खान को बॉडी बनाने को कहा था दरअसल यह क्लिप है द कपिल शर्मा शो की गोविंदा ने इस शो पर कहा था कि जब मैं पॉलिटिक्स निकला तो भागम भाग और पार्टनर जैसी फिल्में मिली मुझे रोल मिला मैंने कर लिया मेरा वजन बढ़ा हुआ था पेट बाहर था।
इन फिल्मों में मेरे काम की आप चाहे जितनी तारीफ कर ले लेकिन मैं इन पिक्चरों का हीरो नहीं था मुझे यह लग रहा था कि अब क्या होगा पॉलिटिक्स से तो मैंने हीरो वाली एग्जिट ले ली है यहां का मैं हूं नहीं वहां का मैं रहा नहीं जिंदगी में आप कितना ही क्रिकेट खेलें पर जब जिंदगी आपके साथ क्रिकेट खेलने लगती है ना तो मुश्किल खड़ी हो जाती है बहरहाल सलमान से मैं कह रहा था कि यार यह पिक्चर तुम लोगों ने शुरू कर दी है मगर मैं इसमें खुद को थोड़ा अलग महसूस कर रहा हूं सलमान बोला ची छी भैया मैंने सुना है कि आप जिसके साथ काम करते हैं उसे खा जाते हैं इसलिए पहले मुझे यह समझाइए कि मैं ऐसा क्या करूं कि आप मुझे ना खा पाएं मैं भी पिक्चर में देखूं मैंने कहा कि अभी तो मैं हीरो जैसा लगता ही नहीं हूं आप सुंदर हैं आपकी पर्सनालिटी मुझे धर्मेंद्र जैसी लगती है बॉडी पर थोड़ी मेहनत कर लीजिए बाल बल बढ़ा लीजिए दूसरे दिन उसने अपना बैकपैक किया और निकल गया अगले दिन मुझे डेविड धवन का फोन आया वो झल्ला हुए बोले अरे यह क्या किया तूने सलमान तो गया बॉडी पर्सनालिटी पर काम करने अब दो महीने शूटिंग नहीं होगी पिक्चर तो तूने बंद करवा दी।
मैं थोड़ा घबराया मैंने डेविड से कहा यार वो अच्छा लगेगा सुंदर लगेगा तो पिक्चर के लिए ही अच्छा होगा ना डेविड की घबराहट कम ही नहीं हो रही थी उसने कहा गोविंदा तू लिख के दे कि उसके बाल बढ़ ही जाएंगे अब इस बात की गारंटी में कैसे दे सकता था फिल्म पार्टनर और सलमान के साथ अपनी दोस्ती के किस्से सुनाते हुए गोविंदा ने आगे कहा कि सलमान को गए 3 महीने हो चुके थे डेविड के साथ मैं भी डरा हुआ था क्योंकि मेरे लिए भी यह फिल्म बहुत जरूरी थी न महीने के बाद डेविड धवन का कॉल आया और बोले यार गोविंदा आदमी तो तू अच्छा है मैंने पूछा अब कैसे अच्छा हो गया मैं वो बोले यार क्या लग रहा है सलमान कितना हैंडसम लग रहा है मैंने पूछा वो आ गया क्या जिस वक्त यह प्रो आया फिल्म का मुझे किसी का सपोर्ट नहीं मिला उसने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा मेरा मानना है कि आप सही फैसले लेते रहिए हमेशा हीरो बने रहेंगे।
गोविंदा ने 2019 के बाद से कोई फिल्म नहीं की है 2019 में वह रंगीला राजा फिल्म में नजर आए थे उसके बाद उन्होंने हैप्पी एंडिंग और किल दिल जैसी फिल्में भी की थी।