सैफ अली खान की इन 9 बड़ी फिल्मों का क्या होगा, साउथ से बॉलीवुड तक करोड़ों का दांव लगा!

एक्टर सैफ अली खान की हो चुकी है अब तक सबको पता चल चुका है कि घर में घुसकर चोर ने सैफ पर चाकू से हमला किया था उनको मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया बताया जा रहा है कि का एक हिस्सा उनकी के करीब धस गया था जिसे निकाल लिया गया है यानी सैफ को अब पूरी तरह फिट होने में महीनों लग सकते हैं एक तरफ लोग उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं दूसरी तरफ इस हमले से वो फिल्मों में देरी होना तय है जिसमें सैफ अहम भूमिका निभाने वाले थे या जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी थी।

तो अब आपको सेफ की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताते हैं जो पाइपलाइन में है बताया जा रहा है कि ऐसी कम से कम आठ फिल्में हैं इनमें से दो के 2025 में ही रिलीज होने की उम्मीद है सबसे पहले बात ज्वेल थीफ द रेडसन चैप्टर की कहा जा रहा है कि इस एक्शन ड्रामा फिल्म की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में ही पूरी हो चुकी है सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन वाली यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी ज्वेल थीफ में जयदी अहलावत और निकिता दत्ता भी नजर आएंगे दूसरी फिल्म है।

रेस फोर सैफ अली खान रेस फ्रेंचाइजी वाली दो फिल्मों में आए लेकिन रेस तीन में सलमान थे इस तरह की खबरें आई कि रेस फोर में सैफ को लिया जा रहा है रणवीर कपूर भी इसमें नजर आ सकते हैं लेकिन सब कुछ फाइनल होने से पहले ही सेफ घायल हो गए हैं तीसरे नंबर पर है स्पिरिट संदीप रेडि वांगा की इस फिल्म में प्रभास मेन लीड कर रहे हैं सेफ को विलन का रोल दिए जाने की चर्चा रही खबरें हैं कि इस फिल्म में सैफ की पत्नी करीना कपूर और मनाल ठाकुर भी नजर आ सकती है।

चौथी फिल्म जिसमें सैफ के रोल की चर्चा पहले से हो रही है वह है देवरा पार्ट टू देवरा में सैफ अली खान की एक्टिंग ने सबको इंप्रेस किया इसलिए यह मानकर चला जा रहा था कि वो देवरा टू में भी जूनियर एनटीआर और जानवी कपूर के साथ नजर आएंगे इस फिल्म को कोराटला शिवा डायरेक्ट करेंगे इसके अलावा सेफ को लेकर जो प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है वो है बालाजी मोहन की क्लिक शंकर संजय गुप्ता की शूटआउट एट भाय खाला प्रियदर्शन की एक फिल्म जिसका नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है।

वहीं चर्चा है कि वो एक फिल्म ऐसे भी करने वाले हैं जिसमें वोह अपनी बेटी सारा अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे यह तो बात थी सैफ अली खान की उन फिल्मों के जिन पर हाल ही में हुए हमले के बाद असर पड़ सकता है सेफ की सर्जरी के बाद फैंस दुआ कर रहे हैं कि वह जल्दी से जल्दी पूरी तरह ठीक हो जाए से हमले के बाद अब यह खबर राहत देने वाली है कि वह खतरे से बाहर हैं।

Leave a Comment