मुंबई के बांदरा में सदगुरु शरण नाम से एक 12 मंजिला इमारत है 11वें और 12वें फ्लोर पर सैफ अली खान का परिवार रहता है और उस घर में क्या कुछ हुआ किस तरह से हमलावर वहां पर था और उसने किस घटना को अंजाम दिया बंधक बनाने जैसी बात भी आई और उसके बाद 25 से 30 सीसीटीवी कैमरे तलाशे जा चुके हैं.
और उन सीसीटीवी फुटेज में वह जो था वह दिखा भी और वह सारी तस्वीरें वह सारी कहानियां हम आपके बीच रख रहे हैं अब जो एक जरूरी सवाल था कि करीना कपूर का इस पूरे मामले पर क्या कहना है तो उन्होंने फैमिली एंड वी आर स्टिल ट्राइम टू प्रोसेस द इवेंट्स दैट हैव अनफोल्डेड एज वी नेविगेट दिस डिफिकल्ट टाइम आई रिस्पेक्ट फुली एंड हमली रिक्वेस्ट दैट द मीडिया एंड पपराजी रिफ्रेड फ्रॉम द रेलेंट अस स्पेक्युलेटिंग एंड अटेंशन आर नॉट ओनली द ओवर वेल्मिनिक एट रिस्क टू अवर सेफ्टी आई काइंडली रिक्वेस्ट दैट यू रिस्पेक्ट आवर बाउंड्रीज एंड गिव अस द स्पेस वी नीड टू हील एंड कोप एज अ फैमिली आई वुड लाइक टू थैंक यू इन एडवांस फॉर योर अंडरस्टैंडिंग एंड कोऑपरेशन ड्यूरिंग द सेंसिटिव टाइम करीना कपूर खान तो पहले तो इसमें उन्होंने एक चिंता जताई है कि कितना मुश्किल वक्त था हमारे परिवार के लिए और जिन लोगों ने इस ओर उनको उनसे अपनी बात रखी जिन लोगों ने चिंता जताई उनको थैंक्स कहा है.
और जो पहले पैरा में एक बात है हिमांशु की मीडिया और पपराजी के लिए उन्होंने बोला है कि आप थोड़ा सा संयम बनाए रखें हिमांशु एक इंडिया टुडे का इवेंट था उसमें एक रील बहुत वायरल हुई थी जिसमें मजाक में सैफ अली खान एक बोलते हैं कि क्या मेरे बेडरूम में आ जा बेडरूम में आ जाइए तो जब ऐसा मुश्किल वक्त होता है तो कवरेज भी सेंसिटिव होनी चाहिए और क्योंकि यहां उनके दो बच्चे हैं एक तैमूर है 8 साल के और जे है 4 साल के तो जब छोटे बच्चे परिवार में होते हैं तमाम तरह की चीजें चलती हैं लोग ऐसे बच्चों का जो स्टार होते हैं.
स्टार किट का की तस्वीर लेना चाहते हैं तो उनको क्योंकि बच्चे बहुत कोमल होते हैं उनको बड़ा करना और उनको सेंसिटिव चीजों से दूर रखना जो है एक चुनौती होती है तो जब यह मुश्किल वक्त है और इस तरह की घटना हुई है तो एक मां के तौर पर करीना कपूर की एक जिम्मेदारी है कि वो इन सब अपनी जिम्मेदारी को निभाएं और इसी के तहत मुझे लगता है कि उन्होंने ये मैसेज दिया है जी और इस पूरे मामले इस पूरे मामले में और भी अपडेट्स आए हैं देखिए जैसा कि हमने शाम को देखा कि जो हमलावर है उसकी तस्वीर आई थी और फिर सीसीटीवी फुटेज आया और मामला पुलिस को लग रहा है कि यह चोरी का है और उसी दौरान यह हमला हुआ है तो बहुत सेंसिटिव चीज है और उसमें एक चीज उन्होंने मैसेज में जो लिखी है कि स्पेकल ना लगाएं जो है अंदाजे ना लगाए हमने देखा कि कुछ चैनल पर एक ये पट्टी चली कि बच्चों को बंधक बना लिया गया.
बाद में वह खबर बदल जाती है और आती है कि मेड को बंधक बनाया था बच्चों को बंधक नहीं बनाया था तो ये छोटी-छोटी चीजें होती हैं जो जिस परिवार पर गुजरी है उसकी जो पीड़ा है उसको बढ़ा सकती हैं उनकी चिंताओं को बढ़ा सकती हैं बच्चों को अगर कहीं से सोशल मीडिया के जरिए टीवी की किसी पट्टी के जरिए कुछ पता चलता है तो उनके मन स्थिति पर बहुत खराब असर पड़ सकता है.
इसलिए ये अपील की गई है और एक बतौर मीडिया कर्मी हमारी बड़ी जिम्मेदारी है कि हम चीजों को उतना फिल्टर करके सिर्फ उन्हीं चीजों को सामने लाएं जो प्रमाणित हो चुकी हैं जो किसी अथॉरिटी के द्वारा पुलिस के द्वारा बताई जा चुकी हैं इसपे थ्योरी पर और बेसर पैर की बातों को हम आने ना दें तो यह हमारी जिम्मेदारी है और जो उन्होंने कहा है उसको देखते हुए हम लोग लगातार कवरेज कर रहे हैं और जो गैर जरूरी चीजें हैं उनको हम बताने से बच रहे कोशिश भी कर तो जल्दबाजी में कुछ भी खबर मत दिखाएं.
ये हमारी भी अपील है और करीना कपूर खान ने भी यही अपील की है बाकी इस पूरे मामले में अपडेट्स आते जा रहे हैं पुलिस क्या कह रही है सीसीटीवी में कौन दिखा और क्या कुछ हुआ था जो पहलू आ रहे हैं और जो बहुत तथ्य परक ढंग से हम उसे आपके बीच रखने की कोशिश कर रहे हैं.