5000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सेफ देश विदेश में है अरबों की प्रॉपर्टी चारों बच्चों में से किसी को नहीं मिलेगा पापा की दौलत का एक भी रुपया सारा इब्राहिम जे तैमूर का पुश्तैनी विरासत में नहीं है कोई भी हिस्सा पटौदी खानदान के नवाब और बी टाउन के हैंडसम एक्टर सैफ अली खान के लिए नया साल बड़ा झटका लेकर आया है आखिर 15 जनवरी बुधवार की रात ही एक्टर के घर में एक जो घुसाया जिसके हाथ सैफ के घर में रखी सोना चांदी और हीरे का माल तो नहीं लग पाया और वह मौका वारदात से फरार भी हो गया.
लेकिन इस हमले में एक्टर बुरी तरह जख्मी जरूर हो गए उन्हें सिर गर्दन और रीड की हड्डी में कई गंभीर चोटें आई जिसके चलते मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में उनकी सर्जरी तक करनी पड़ी अज्ञात शक् से अपने परिवार और जानमाल की रक्षा करने के चक्कर में सैफ को खुद घायल होना पड़ा तो य आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि 5000 करोड़ की संपत्ति के मालिक सैफ का कोई वारिस ही नहीं है बावजूद इसके कि उनके चार बच्चे हैं.
जी हां सुनने में शॉकिंग जरूर है लेकिन बात 100 सच है आखिर नवाब सैफ अपनी पत्रक संपत्ति और विरासत में मिली जायदाद का हिस्सा अपने चारों बच्चों में बाट जो नहीं सकते हैं अब जैसा कि सभी जानते हैं कि एक्टर होने के साथ-साथ सैफ पटौदी खानदान के 10वें नवाब भी हैं इसके चलते गुरुग्राम में मौजूद 800 करोड़ का शाह ही पटौदी पैलेस भी उन्हीं का है और कुल मिलाकर देखें तो सैफ अली खान पूरे 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी यह संपत्ति उन्हीं के बच्चों को विरासत में नहीं दी जा सकती है और उसकी वजह यह है कि यह प्रॉपर्टी एक एक्ट के तहत आती है यानी कि सैफ की प्रॉपर्टी कानूनी पेंच में फंसी हुई है.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि सैफ अली खान का पटौदी पैलेस भारत सरकार के एनएम डिस्प्यूट अधिनियम 1968 के तहत आता है और ऐसी संपत्तियों पर किसी का कोई अधिकार नहीं होता है पटौदी हाउस और उसके अंदर की आलीशान संपत्तियां इसी एक्ट के तहत आती हैं और यही वजह है कि सैफ के चारों बच्चों सारा अली खान इब्राहिम तैमूर और जेय को पापा की अरबों की प्रॉपर्टी में से एक भी रुप नहीं मिलेगा.
हालांकि अगर इनमें से कोई भी इन संपत्तियों पर दावा करना चाहता है तो वह हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति के पास जाकर अर्जी जरूर लगा सकता है हां लेकिन इस पर एक्शन लेना तब भी मुश्किल ही होगा गौरतलब है कि सेफ के पास पत्रक संपत्ति के अलावा भी बेशुमार दौलत है पटौदी के महल और मुंबई से लेकर विदेश में मौजूद उनकी संपत्ति को जोड़ दें तो 120 करोड़ के आसपास बैठती है बीते कुछ सालों में सेफ की प्रॉपर्टी में लगातार इजाफा हुआ है फिल्मों से लेकर एड्स तक वो करोड़ों रुपए कमाते हैं सालाना वह 30 करोड़ की कमाई करते हैं साथ ही उन्होंने जो प्रॉपर्टी रेंट पर दी हुई है उससे भी उनकी अच्छी खासी इनकम होती है और आज के समय में सेफ की नेटवर्थ 12 करोड़ है.