नौकरानी को बचाने के लिए सैफ ने लगाई दाव पर अपनी जान करीना के पति ने दिखाई असली दबंग गरी तैमूर जय के पापा निकले सुपर हीरो जी हां आज सुबह से ही पटौदी परिवार के नवाब सेफ अली खान मीडिया हेडलाइन से लेकर हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छाए हुए हैं।
खबरों की माने तो देर रात 2:30 बजे के आसपास सैफ अली खान के मुंबई के बैदरा स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट में चोर घुसाया था बता दें अली खान अपने बांदरा वाले घर में गहरी नींद में सो रहे थे जिस वक्त चोर घर में घुसा था उस वक्त करीना कपूर और जयद तैमूर भी घर में मौजूद थे जिसके बाद अचानक घर में चोर की दस्तक होती है और सबसे पहले नौकरानी की नजर चोर पर पड़ती है सैफ अली खान के घर की नौकरानी चोर को देखते ही घबरा जाती हैं और चिल्लाने लगती हैं मेड शोर मचाते हुए चोर को पकड़ने की कोशिश भी करती है कि इतने में ही चोर उस पर लेकर लेकिन इसी बीच नवाब सेफ अली खान मेड की चीख सुनकर अपने रूम से बाहर आते हैं और हीरो स्टाइल में एंट्री लेकर नौकरानी को बचाकर खुद चोर से फाइट करते हैं।
सैफ अली खान और चोर के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है जहां जय और तैमूर के पापा सैफ अली खान खाली हाथ थे तो वहीं चोर के पास धारदार चाकू था और हाथ पाई के बीच चोर सेफ पर लगातार छह बार से हमला कर देता है बीते रात यानी बुधवार की रात को रात के 2 बजे एक घटना हुई है जी हां मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ी घटना हुई है अ मैं इस वक्त लीलावती हॉस्पिटल के बाहर हूं जहां पे आप देख सकते हैं कि इसकी बड़ी वजह यह है कि बीती रात को सैफ अली खान के घर में एक घुस गया था।
वह चोरी के मकसद से घुसा था अगर हम सोर्सेस की बात करें तो व रात के 2:00 बजे के करीब सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में मौजूद था जहां पे उनकी हाउस हेल्पर ने उसे देखा था जिसके बाद उस चोर ने उनकी हाउस हेल्पर को पकड़ लिया था जिसके बाद उस हाउस हेल्पर ने आवाज लगाई और आवाज लगा ने के बाद सैफ अली खान वहां पर पहुंचे जिसके बाद उसने से सैफ अली खान के ऊपर छह बार हमला कर दिया जिसके बाद उन्हें जल्द से जल्द रात के करीब 3:30 बजे मुंबई के इसी लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जिसके बाद बड़ी बेरहमी से चोर सैफ पर लगातार के बाद घर से 9 दो 11 हो जाता है अपनी जान पर बड़ा खतरा लेकर सैफ अली खान ने घर की नौकरानी को तो बचा लिया लेकिन खुद हॉस्पिटलाइज हो गए खबरों की माने तो सेफ पर हुआ हमला काफी जरस था जिसके बाद सफ को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां एक्टर की सर्जरी सक्सेसफुल रही और फिलहाल करीना के पति खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं इसी के साथ सबसे बड़ा सवाल फिलहाल हर करीना सैफ के चाहने वालों के जहन में है कि हाई सिक्योरिटी वाले घर में आखिर चोर कैसे घर में वाला चोर फरार कैसे हो गया चोर को किसी ने देखा क्यों नहीं तो फिलहाल इन्हीं सभी सवालों के जवाब में फिलहाल पुलिस चोर के घर में घुसने से लेकर सेफ पर पर हमला होने तक हर एक छोटे-बड़े पहलू को बारीकी से जांच कर रही है और घर के सीसीटीवी कैमरे भी जांच कर रही है।
मुंबई टीम इस मामले में फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ कर रही है हिरासत में लिए गए यह तीनों सेफ अली खान के ही हाउस हेल्पर्स हैं।