पति के साथ हादसे के वक़्त करीना कपूर कर रही थी पार्टी?

सेफ पर चोर ने किया हमला उधर पार्टी कर रही थी करीना दोस्तों संघ मना रही थी जश्न तो पति पर चल रहा था पापा से मिले इब्राहिम और सारा बॉलीवुड एक्टर और पटौदी के नवाब सैफ अली खान पर बीती रात द्वारा किए गए हमले के बाद से बी टाउन में सन्नाटा पसरा हुआ है आखिर इंडस्ट्री के सबसे रईस एक्टर्स में से एक सैफ के बांदरा स्थित घर में एक अनजान शख्स चोरी के इरादे से घुसा और फिर उसने एक्टर की मेड और उन पर हमला भी कर दिया जिसमें सैफ के उन्हें सिर से लेकर गर्दन और यहां तक कि रीड की हड्डी तक में चोटें आई.

फिलहाल जहां सैफ के बाद रिकवर कर रहे हैं तो उनकी बीवी करीना कपूर खान भी कुछ ही देर पहले उनसे मिलने के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंची हैं वैसे ना सिर्फ बातें बल्कि करीना को तो सीधा-सीधा ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है और ऐसा करने का मौका भी खुद बेबो ने ही लोगों को दिया है आखिर यह दावे जो हो रहे हैं कि जब बीती रात य पूरी घटना उनके 14 करोड़ के घर में हो रही थी तब करीना अपने ही फ्लैट में मौजूद नहीं थी बल्कि वह तो अपनी दोस्त के साथ पार्टी करने में बिजी थी.

दरअसल करीना कपूर ने बीती रात अपने और रिया कपूर के साथ की एक छोटी सी पार्टी का नजारा जरूर दिखाया था फोटो में तीन वाइन के ग्लासेस रखे हुए नजर आए थे और इसके कैप्शन में गर्ल्स नाइट इन भी लिखा हुआ था जिसे ओरिजनली बेबो की बड़ी बहन करिश्मा ने अपने आईजी हैंडल से शेयर किया था जिसे फिर करीना ने भी री शेयर किया तो अब इसी पिक्चर को देखने के बाद लोग करीना के घर पर ना होने के दावे कर उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं और उन पर तमाम सवाल भी उठा रहे हैं.

एक शख्स ने कहा है यह सच में अगर पार्टी कर रही थी तो वाकई गलत है एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है पति पर चाकू चला और यह अपने ही जन में थी तो एक ने यह तक कह दिया बॉलीवुड कपल्स में प्यार होता भी है या नहीं जहां लोग इस तरह के तमाम रिएक्शंस दे रहे हैं तो दूसरी और कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि करीना और बच्चे इस घटना के वक्त घर पर ही मौजूद थे.

तो यहां आपको यह भी बता दें कि सेफ पर हुए हमले के बाद करीना की कुछ और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिनमें उन्हें अपने घर की बिल्डिंग के नीचे देखा गया है इस दौरान उनके साथ हाउस हेल्प भी थी और उनके चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई थी.

करीना के चेहरे को देख साफ जाहिर हो रहा है किस हादसे से वह भी सन रह गई आखिर बात उनके पति की जान पर जो बनाई थी सैफ के साथ हुए शॉकिंग हादसे के बाद उनकी पहली बीवी से हुए दोनों बच्चे बेटी सारा और बेटे इब्राहिम अली खान भी अपने पापा से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे हैं बधावा हालत में सारा इब्राहिम को हमने अस्पताल के बाहर स्पॉट किया था जिस जिम दोनों के ही चेहरे टेंशन से भरे हुए थे.

Leave a Comment