क्या दूसरी शादी करने के लिए अरमान ने बदला धर्म दूसरी बीवी लाने के लिए हिंदू से बन गए मुस्लिम क्या पॉपुलर यूटर ने कबूला इस्लाम जानी आखें क्यों संदीप से बने अरमान बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में नजर आ रहे पॉपुलर यूटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस अरमान मलिक को लेकर यह सारे सवाल हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया की दुनिया में पूछे जा रहे हैं आखिर अरमान के धर्म को लेकर इस तरह की बात उन्हीं की पहली बीवी पायल मलिक के एक बयान के बाद जो की जा रही है।
जी हां बिग बॉस के घर से एविक्ट होकर अपने रियल लाइफ होम स्वीट होम में वापस आ चुकी पायल ने हाल ही में मीडिया से बात की और इसी बातचीत के बाद लोगों ने अरमान के धर्म को लेकर सवाल खड़े कर दिए दरअसल घर से बेघर होने के बाद पायल मलिक ने अरमान के धर्म परिवर्तन को लेकर बात की और बताया कि उन्होंने अपना नाम संदीप से अरमान क्यों रखा था पायल ने कहा हां यह सच है कि अरमान जी ने दोबारा शादी की।
लेकिन यह सच नहीं है कि उन्होंने इस्लाम अपनाया है वह एक जाट परिवार से हैं और वह मुसलमान नहीं है इसके बाद जब पायल से पूछा गया कि अरमान की दूसरी शादी करने से क्या वह खुश हैं तो इसका जवाब देते हुए पायल ने कहा मैं इस शादी में रहने के लिए मजबूर नहीं हूं मैं उनसे प्यार करती हूं इसलिए मैं उनके साथ रहना चाहती हूं मैं अपने बेटे चीकू के लिए शादी में हूं मैं इस तरह रहकर खुश हूं मेरी जगह कोई भी महिला होगी तो वह अपने पति की दूसरी शादी को बर्दाश्त नहीं करेगी क्योंकि मुझे लगता है कि एक महिला के लिए इससे बड़ा दर्द और कुछ नहीं हो सकता कि उसका पति किसी दूसरी महिला को घर ले आए जहां बायल के बयान ने यह साफ कर दिया कि अरमान ने कृतिका को दूसरी बीवी बनाने के लिए इस्लाम नहीं कबूला है तो इससे पहले भी कई बार यह अफवाहें उड़ चुकी हैं कि दूसरी शादी करने के लिए अरमान ने इस्लाम धम कबूला क्योंकि हिंदू मैरिज एक्ट एक से ज्यादा कानूनी पार्टनर रखने की परमिशन नहीं देता है।
हालांकि इस पर पायल का कहना है कि वह अरमान की कानूनी पत्नी है कृतिका अरमान की शादी कानूनी नहीं लेकिन उन तीनों में से किसी को भी इस बात से कोई परेशानी नहीं है आपको बता दें कि अरमान अपनी दो पत्नियों की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं उनकी पहली बीवी का नाम पायल है तो दूसरी बीवी का कृतिका 2011 में वह पायल के साथ शादी के बंधन में बंधे थी जिसके बाद उन्होंने 2018 में कृतिका से शादी की दिलचस्प बात यह है कि कृतिका पायल की ही बेस्ट फ्रेंड है पहली पत्नी पायल से जहां उन्हें तीन बच्चे हैं जिनका नाम चिरायु तबा और अयान है तो उनकी दूसरी पत्नी कृतिका से उन्हे एक जैद है तो दो शादियां करने के बाद फेमस यूटर अरमान मलिक इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में गेम खेल रहे हैं।
शो में उन्होंने अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका के साथ एंट्री की थी शो में मलिक फैमिली की एंट्री पर खूब बवाल भी मचा था।शो के दर्शकों से लेकर सिलिप्स तक कई लोगों ने तीनों पर पोलीगा को प्रमोट करने का आरोप लगाया था वहीं अब हाल ही में पायल मलिक एलिमिनेट होकर घर से बेगर हो गई और अब वोह बाहर आकर एक के बाद एक इंटरव्यूज का हिस्सा भी बन रही हैं