मीडिया ने पूछे पायल मलिक से तीखे सवाल किसी ने पायल से यह पूछ लिया कि अगर आपने अरमान मलिक की चीटिंग को एक्सेप्ट किया है तो आप भी उतनी कसूरवार हैं तो किसी ने यह पूछ लिया कि क्या अरमान मलिक इस्लाम में कन्वर्टेड है आप लोगों को बता दें कि पायल ने इन तमाम सवालों के जवाब देते हुए कहा मैं बहुत छोटी थी 18 साल की थी जब मैं अपना घर छोड़कर अरमान जी के साथ आ गई थी और मैंने कुछ नहीं देखा था जब अरमान जी कृतिका को घर पर लेकर आए तो मैंने वह एक्सेप्ट नहीं किया था मैं उन्हें छोड़कर चली गई थी।
पायल ने कहा मगर मैं उन डेढ़ सालों में बहुत अकेली थी फाइनेंशली फिजिकली इमोशनली मेरे आसपास कोई नहीं था मुझे यह सब बहुत बुरा लगता था पायल ने कहा कि मेरे पास एक छोटा सा बच्चा भी था मेरे पास कोई और ऑप्शन नहीं था मुझे लगा कि मुझे अरमान जी से मिलना चाहिए इसीलिए मैं वापस गई इतना ही नहीं पायल ने यह भी बताया कि अरमान हैज नॉट कन्वर्टेड इनटू इस्लाम अरमान हिंदू ही है पायल ने कहा कि मैं अरमान की लीगल वाइफ हूं और हमें जितना पता है कि अगर पहली पत्नी को कोई दिक्कत ना हो तो दूसरी पत्नी साथ रह सकती है।
पायल ने कहा कि कृतिका भले ही अरमान जी की लीगल वाइफ नहीं है लेकिन हम तीनों में बहुत प्यार है वेल इन सबके साथ-साथ पायल मलिक ने बिग बॉस में अपने अनफेयर इविक्शन पर भी बात की ये जो इविक्शन हुआ है मैं एविक्ट हुई हूं इस गेम से वो अनफेयर था मुझे इस गेम में अभी और खेलना था मैंने तो खेलना स्टार्ट ही नहीं किया था और मैं अगर निकली हूं इस घर से तो वोटिंग की वजह से नहीं निकली हूं मुझे पूरा सपोर्ट मिला है।
जनता का पर जो अंदर घर वाले थे घर वालों की वजह से जो है मुझे इस गेम से आउट होना पड़ा निकलना पड़ा सबसे पहले दीपक जी क्योंकि उन्होंने मुझे नॉमिनेशन की उसमें डाला था और दूसरा नेजी भाई और नेजी भाई का मुझे बुरा नहीं लगा क्योंकि उन्होंने कल के एपिसोड में बोला है कि मैं बहुत मतलब मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि पायल मेरी वजह से गई है और शायद मेरा वो डिसीजन गलत था तो जो एक थोड़ा सा दुख था मुझे भाई को लेके कि उसने उन्हें ऐसा बोला वो अब क्लियर हो गया कि उनको यह एहसास हो गया कि उनकी वजह से आज मैं उस गेम में नहीं हूं पर दीपक जी के लिए मुझे बिल्कुल सरप्राइज नहीं हुआ क्योंकि वो ऑलरेडी अपने दिमाग में यह चीज बिठा के बैठे थे कि यह तीन लोग एक ही घर से आए हैं और इनके तीन वोट एक साथ हैं ।
यह मिलक खेलेंगे उन्होंने हमें इंडिविजुअल देखा ही नहीं और वह चाहते ही नहीं कि हम इंडिविजुअल इस गेम में रह के खेल सके बताते चले कि पायल मलिक ने अरमान मलिक की दो शादियों पर यह कहते हुए कि अरमान जी से गलती हुई है और वह इस गलती को मानते हैं यह भी कहा कि हम दो शादियों को प्रमोट ट नहीं करते हम हर इंटरव्यू में यह कहते हैं कि आप लोग दो शादियां ना करें देखो हमारा रिलेशन ऐसा है मैं मानती हूं कोई भी इस रिलेशन को एक्सेप्ट नहीं करेगा और समाज तो बिल्कुल भी नहीं करेगा पर बहुत सारी परिस्थितियां ऐसी हो गई थी हमारे रिलेशन में हम लोग तीनों एक सवा साल के लिए अलग भी हो गए थे हम सेपरेट भी हो गए थे वो भी करके देख लिया था पर जो बहुत सारी परेशानियां तकलीफ हमने झेली है मरने की कगार तक हम तीनों पहुंच गए थे पर उन सबको समेट हमने वापस अपने रिलेशन को बनाया है और इस रिलेशन में आज इतना प्यार है कि दुनिया की कोई भी ताकत हम तीनों को अलग नहीं कर सकती है पर इसी के साथ-साथ हम समाज को यह मैसेज देते हैं कि हम लोग दो शादियों को सपोर्ट कभी नहीं करते हैं ना ही जिंदगी में कभी करेंगे।
यह गलती अरमान जी से हुई है वो ये चीज मानते हैं उनसे ये गलती हुई है और बहुत सारे लोग बोलते हैं कि हम पॉलिगामी को सपोर्ट कर ें सपोर्ट कर रहे दो शादियों को नहीं जी नहीं हम बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं हम अपने हर ब्लॉग हर न्यूज़ चैनल पे जब हम अपना इंटरव्यू देते हैं तो हर जगह बोलते हैं कि प्लीज हमसे यह गलती हो गई आप लोग ना करें क्योंकि हमारे जैसा अंडरस्टैंडिंग हमारे जैसा प्यार एक औरत और दूसरी औरत के बीच में नहीं हो सकता है उस फेस को हम बिल्कुल भूल चुके हैं पर क्या होता है ना कि आपकी कुछ चीजें जो कुछ इमोशनल जुड़े होते हैं आपकी लाइफ के साथ तो वो उस समय के साथ भी हमारे थोड़े मेरे अलग है अरमान के अलग है कृतिका के अलग है इमोशंस है वो जब कोई बिल्कुल अंदर घुसता है ना तो एक डार्क फेस याद आता है और वो थोड़ा इमोशनल हो जाता है तो लेकिन अब उस लाइफ को हम बिल्कुल भी याद नहीं करना चाहते और बिल्कुल भी नहीं उसके बारे में बात करना चाहते ला इन पायल अभी आप घर से बा इन सब के बाद बेचारी पायल ने अपने पति अरमान और कृतिका के लिए जनता का प्यार भी मांगा अरमान जी घर के अंदर है मैं मिस मैं उनको मिस नहीं करूंगी क मैं उ उन्हें रोज 24 आवर्स लाइव देखूंगी और उनके हर एक जितने भी एपिसोड्स आएंगे वो देखूंगी उनको मिस नहीं करूंगी क्योंकि ऑलरेडी उनके पास कृतिका है उनके सपोर्ट के लिए पर बाहर से फुल सपोर्ट दूंगी।
जितने भी लोग मुझे यहां पर देख पा रहे हैं आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया मुझे बहुत सपोर्ट दिया मुझे पता है मैं जो है नॉमिनेशन मेरी अगर हुई है तो वोटिंग की वजह से नहीं हु मुझे फुल सपोर्ट मिला है घर वालों की वजह से मैं बाहर आई हूं मैं यही कहना चाहती हूं जाते-जाते कि आप लोग जी भर के दिल खोल के अरमान और कृतिका दोनों को वोट कीजिए और उनकी आगे की पर्सनालिटी आपको जो है गेम में देखने के लिए मिलेगी कि वह जेनन है कि नहीं है।