बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की वजह से हुआ सोहेल खान का तलाक।

क्या गब्बर पर आया था बॉलीवुड की महारानी का दिल शिखर धवन के प्यार में पड़ी थी हुमा कुरेशी अब यह कंफर्मेशन तो नहीं है लेकिन उन सोशल मीडिया यूजर्स के सवाल जरूर हैं जो बी टाउन की दमदार एक्ट्रेस हुमा कुरेशी और पूर्व इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन की वायरल हुई लेटेस्ट फोटो को देखकर कर रहे हैं अब जैसा कि जग जाहिर है कि बीते काफी दिनों से हुमा कुरेशी और एक्स क्रिकेटर शिखर धवन की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

वायरल फोटो में दोनों पूल में रोमांटिक होते हुए नजर आए हैं दोनों की सेंसेशनल फोटोस जमकर वायरल हुई हैं लोग कयास लगा रहे हैं कि यह दोनों ही डेट कर रहे हैं जबकि ऐसा नहीं है क्योंकि दोनों ने साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म डबल एक्सल में काम किया था और वह उसी मूवी के कुछ सींस हैं जहां शिखर सिंह हुमा का नाम यूं ही जोड़ा गया है तो एक वक्त था जब हुमा का नाम बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान के शादीशुदा छोटे भाई सोहेल खान के साथ भी लिंक अप हुआ था जी हां एक जमाने में दबंग सलमान खान के भाई सोहेल खान के साथ हुमा कुरेशी के अफेयर के किस्से काफी आम हुए थे खबरें तो यहां तक सुनने को मिली थी कि हुमा के चक्कर में ही सोहेल की शादीशुदा जिंदगी खराब हुई और उनके और पत्नी सीमा सजदे के बीच दूरियां आना शुरू हो गई थी।

जब सोहेल खान और सीमा का 2022 में तलाक हुआ तब हुमा कुरेशी को ही दोनों के रिश्ते की दरार की वजह भी बताया गया था खैर अब जहां एक के बाद एक रीजंस के चलते सुर्खियों में छाई है हुमा कुरेशी तो चलिए ऐसे में यह भी जान लेते हैं कि क्या है खूबसूरत एक्ट्रेस का नेटवर्थ और कैसा है हुमा का लाइफस्टाइल सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि हुमा कुरेशी ने महारानी लीला तला जैसी सीरीज और फिल्मों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता है वह 2008 में दिल्ली से मुंबई आई थी।

लंबा स्ट्रगल करने के बाद और कई ऑडिशन देने के बाद टीवी एडवर्टाइजमेंट से अपने करियर की हुमा ने शुरुआत की थी इसके बाद हुमा की किस्मत के सितारे अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वसपुर से चम के थे और उसके बाद तो उनका काम और नाम सभी ही जानते हैं हुमा कुरेशी की नेटवर्क करीब 23 से 40 करोड़ बताई जाती है वह फिल्मों के अलावा ऐड्स मॉडलिंग और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कमाई करती हैं हुमा मुंबई में एक लग्जरी घर में रहती हैं जिसकी कीमत भी करोड़ों में है हुमा कुरेशी एक फिल्म के लिए दो से ₹ करोड़ की फीस लेती हैं एक्ट्रेस मेगा इवेंट्स में भी परफॉर्म करके मोटा पैसा कमाती हैं हुमा कुरेशी के पास कई लग्जरी कार्स भी हैं।

Leave a Comment