पहले इटली और अब इंडिया में सब से मिल रहे है अंबानी को शादी के लिए ताने इस वजह से|

हम सबने देखा कि रिसेंटली जब अंबानी की क्रूज पार्टी इटली के पोर्टोफिनो पहुंची तो वहां की जो लोकल पब्लिक है वह अंबानी से बेहद नाराज हो गई उन्होंने अंबानी के गेस्ट को बदतमीज और डिस ऑर्गेनाइज्ड बताया जहां एक तरफ इंडिया की रिचेस्ट फैमिली की पोर्टोफिनो में काफी बेइज्जती हुई।

वहीं अब सोशल मीडिया पर भी अंबानी की शादी को लेकर कुछ बातें चल रही है जिसमें लोग बेहद नाराज हो रहे हैं उनके शादी के अरेंजमेंट से एक्चुअली अनंत अंबा राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शंस ऑलरेडी शुरू हो चुके हैं लेकिन 12 जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच बीकेसी में इस शादी के अहम फंक्शंस होंगे जहां पर कई सारे पॉलिटिशियन और वीवीआईपी शामिल होने वाले हैं।

अब इन सब की सिक्योरिटी के लिए स्पेशल अरेंजमेंट्स करने पड़ेंगे ऐसे में पुलिस की व्यवस्था तो वहां पर होगी ही लेकिन मुंबई जहां पर गली-गली में सुबह से शाम तक ट्रैफिक रहता है अंबानी इस की शादी के दौरान बीकेसी जहां पर यह शादी होने जा रही है वहां पर ट्रैफिक ना हो उसके लिए कुछ दिनों के लिए नई ट्रैफिक गाइडलाइंस आई है जिसमें बीकेसी के कुछ रास्ते बंद होंगे।

इस तरह की चीजें ट्रैफिक पुलिस ने बताई है सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस की तरफ से एक पोस्ट जारी करके बताया गया है कि पब्लिक इवेंट है जिसके चलते 12 से 15 जुलाई के बीच बीकेसी के कुछ रास्ते बंद रहेंगे तो आप यह गाइडलाइंस फॉलो करें बस मुंबई पुलिस की इसी हरकत पर लोग नाराज हो रहे हैं और लोग कह रहे हैं कि मुंबई पुलिस ने अंबानी की शादी को पब्लिक इवेंट कहकर लोगों को दूसरे रास्तों से जाने के लिए कह दिया जबकि ये पब्लिक इवेंट नहीं है यह एक प्राइवेट शादी है।

अब अंबानी इसकी शादी हो रही है तो लोग उस रास्ते से ना गुजरे कल को अंबानी इसके घर में अगर किसी का तलाक होगा तो क्या कर्फ्यू लगवा दोगे और लोग घर में बैठे रहे घर से ना निकले वहीं एक यूजर ने कहा कि यह पावर है हमारे देश में पैसों की पैसों के आगे सब झुक जाते हैं इनफैक्ट हमारा सिस्टम हमारी सरकार सब झुके हुए हैं वहीं एक यूजर ने कहा आप पब्लिक इवेंट कैसे बोल रहे हैं क्या अंबानी की शादी में पूरा इंडिया इनवाइटेड है नहीं ना तो आप इसको एक पब्लिक इवेंट बोल कैसे सकते हैं लोगों को गुमराह करना बंद करो।

बस इसी बात को लेकर अब लोग भड़क रहे हैं आपको बता दें कि जो सरिया में अंबानी के शादी के फंक्शंस हैं वो एक कमर्शियल एरिया है वहां पर काफी ऑफिसेसूट मुंबई में बारिश का मौसम है ट्रैफिक की प्रॉब्लम तो हमेशा ही रहती है और अब रास्ते भी बंद कर दिए गए ऐसे में पब्लिक तो परेशान होनी ही है।

Leave a Comment