हमारी मां कौन है?…जुड़वा बच्चों के सवाल ने उड़ाए करण जौहर के होश, लेनी पड़ रही है काउंसलिंग।

जुड़वा बच्चों के सवाल ने उड़ाए करण जौहर के होश 7 साल के यश रूही को जानना है अपनी मां का नाम बच्चों के सवाल सुन सिंगल पापा करण हुए परेशान फिल्म मेकर को लेना पड़ रहा है काउंसलिंग का सहारा जी हां फेमस फिल्म मेकर करण जौहर ने खुद सुनाई है।

अपनी आप भीती सा साल के बच्चे यश और रूही अब अपनी पहचान को लेकर करने लगे हैं सवाल दादी को मां बांधने वाले यश रूही जानना चाहते हैं जन्म देने वाली अपनी मां का नाम और मासूम बच्चों के इन सवालों से पापा करण जौहर हो गए हैं परेशान इस बात का खुलासा खुद करण ने किया है अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में करण ने बताया है कि सिंगल पेरेंट होने के नाते उन्हें फिलहाल किस तरह की चैलेंजिंग सिचुएशन से डील करना पड़ रहा है।

सबसे पहले तो आपको बता दें कि करण जोहर सिंगल पेरेंट है पिता बनने के लिए उन्हें सेरोगेट मदर का सहारा लेना पड़ा था साल 2000 में करण जौहर के जुड़वा बच्चों यश और रूही का जन्म हुआ था अपने दोनों जुड़वा बच्चों की परवरिश करण अपनी मौम हीरू जौहर के साथ मिलकर कर रहे हैं ।

हालांकि अब करण के बच्चे उनसे जन्म देने वाली मां के बारे में सवाल करने लगे हैं इस बारे में बात करते हुए करण जहर ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि हमारी मॉडर्न फैमिली है जिसके अपने अनोखे हालात होते हैं जैसे बच्चे पूछते हैं हम किसके पेट से पैदा हुए हैं मम्मा हमारी रियल मम्मा नहीं है वो तो दादी मैं काउंसलर के पास जा रहा हूं ताकि इस परिस्थिति से जूझने का तरीका निकाल सकूं यह बिल्कुल आसान नहीं है पेरेंटिंग बिल्कुल भी आसान नहीं है।

इसके आगे करण ने कहा कि वह बेटे यश के बढ़ते वजन को लेकर भी काफी परेशान है हालांकि वह अब अपने बच्चों को किसी चीज के लिए रोकने और टोकने से भी डरते हैं करण ने इसके आगे कहा कि जब मैं अपने बेटे को ज्यादा शुगर से बनी चीजें खाते देखता हूं तो मुझे उसके बढ़ते वजन के चिंता होती है मैं उसे कुछ कह नहीं सकता क्योंकि बच्चों की यही उम्र होती है जब व को खुलकर एंजॉय कर सकते हैं।

कई बार मैं उसे टोक भी देता हूं लेकिन मुझे बाद में बुरा लगता है और मैं उससे माफी मांगता हूं मैं बस उसे खुश देखना चाहता हूं मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा और बेटी आगे चलकर अपने फैसले खुद ले बता दें कि करण जौहर अपने दोनों बच्चों यश और रूही के काफी करीब है दोनों के साथ करण की बॉन्डिंग जबरदस्त है कई बार यश अपने पापा को वीडियोस में ट्रॉल करते भी देखते हैं।

पापा करण और दादी हीरू ने कभी भी यश और रूही को मां की कमी महसूस नहीं होने दी लेकिन अब जैसे-जैसे यश और ही बड़े हो रहे हैं तो वह पिता से अपनी पहचान को लेकर सवाल पूछने लगे हैं यश और रूही जानना चाहते हैं कि आखिर उनको जन्म देने वाली उनकी मां कौन है?

Leave a Comment